bavaasiir meaning in hindi
बवासीर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक रोग जिसमें गुदेंद्रिय में मस्से या उभार उत्पन्न हो जाते हैं जिससे रोगी को पीड़ा होती है और पाख़ाने के समय मस्सों से रक्त भी गिरता है, अर्श रोग
विशेष
. आयुर्वेद में मनुष्य के मलद्वार में तीन वलियाँ मानी गई हैं। सबके भीतर या ऊपर की ओर जी वली होती है उसे प्रवाहिनी, मध्य में जो होती है उसे सर्जनी कहते हैं। इनके अतिरिक्त एक वली अंत में या बाहर की ओर होती है। इन्हीं त्रिवलियों में अर्श रोग होता है। यदि बाहर वाली वली में मस्से हों तो रोग साध्य, मध्य वाली में हो तो कष्ट साध्य और सबसे भीतर वाली वली में हो तो असाध्य होता है। अर्शरोग छह प्रकार का कहा गया है—वातज, पित्तज, कफ़ज, सन्निपातज, रक्तज और सहज। - (शाब्दिक) मांस का अतिरिक्त अंश
बवासीर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबवासीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- piles, haemorrhoids
बवासीर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध रोग
बवासीर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक रोग जिसमें गुदा में मस्से निकल आते हैं
बवासीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अर्श रोग
Noun, Feminine
- pile
बवासीर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गुदे का रोग।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा