बेली

बेली के अर्थ :

  • अथवा - बेळी

बेली के गढ़वाली अर्थ

  • एक बार का भोजन

  • one time meal.

बेली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • साथी, संगी, जैसे, गरीबों का बेली अल्लाह है, —(कहावत)

    उदाहरण
    . सोरह सै सँग चलीं सहेली । कँवल न रहा और को बेली । . ऐहें बैली रली रैली उचित अदन में ।

  • साथी; संगी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा कँटीला वृक्ष जो ग्रीष्म में फूलता है और जाड़े में फलता है

    विशेष
    . हिमालय में यह वृक्ष ४००० फुट तक की ऊँचाई पर मिलता है और दक्षिण भारत में भी पाया जाता है । यह गरमीके दिनों में फूलता और जाड़े में फलता है । इसके भिन्न भिन्न अंगों का व्यवहार ओषधि के रूप में होता है । इसकी लकड़ी पीले रंग की और कड़ी होती है । जावा में इसके फल कपड़ा धोनों के काम में आते हैं ।

बेली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पौधा जिसमें सफेद और सुगन्धित फूल लगते हैं

बेली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय भैंस के जननाग का भीतरी भाग जो कभी कभी प्रजनन के समय बछडे के साथ बाहर निकल आता है

बेली के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बेला-सा किन्तु छोटा उजला फूल; उक्त फूल का पौधा; बेल का छोटे आकार का फल

बेली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • [मल्लिका] एक फूल

Noun

  • a variety of jasmine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा