bha.nDbhaa.nD meaning in hindi

भँडभाँड

  • स्रोत - संस्कृत

भँडभाँड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कँटीला क्षुप जिसकी पत्तियाँ नुफीली, लबी और कँटीली होती हैं , यह जाड़े के दिनों में उगता हैं , भड़भाँड

    विशेष
    . इसका फूल पोस्त के फूल के आकार का पीले या बसती रंग का होता है । फूल के झड़ जाने पर पोस्त की तरह लंबी और काँटों से युक्त ढेढी लगती हैं जिसमें पकने पर काले रंग के पोस्त से और कुछ बड़े दाने निकलते हैं । इन दानों को पेरने से तेल निकलता है जो जलाने और दवा के काम आता है । इसके पौधे से पीले रंग का दूध निकलता है जो घाव और चोट पर लगाया जाता है । उसकी जड़ भी फोड़े फुंसियों पर पीसकर लगाई जाती है । इसके नरम डंठल की गूदी की तरकारी भी बनाई जाती है।

    उदाहरण
    . भँडभाँड़ की जड़ एवं पत्तियाँ औषध के रूप में प्रयुक्त होती हैं।

भँडभाँड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा