bii.Dhii meaning in hindi
बीड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे॰ 'बीड़ा'
- गड्डी, दे॰ 'बीड़'
- मिस्सी जिसे स्त्रियाँ दाँत रँगने के लिये मुँह में मलती हैं, दाँत और होंठ रंगने का मंजन
-
पत्ते में लपेटा हुआ सुरती का चूर जिसे लोग विशेषतः भारतीय सिगरेट या चुरुट आदि के समान सुलगाकर पीते हैं, तेंदू के पत्ते से बनी सिगरेट जैसी वस्तु; धूम्रपान करने का पदार्थ, तंबाकू
उदाहरण
. बीड़ी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । - स्त्रियों का एक आभूषण जो चूड़ी की तरह होता है
- एक प्रकार की नाव
बीड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबीड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबीड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a bidi (crude form of cigarette rolled within a leaf)
बीड़ी के अंगिका अर्थ
बीड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बीड़ा, गड्डी, बीड़, पत्ती में बनाई हुई पीने की वस्तु
बीड़ी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बीड़ी, दे० बरई, बीरा
बीड़ी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तेंदू की पत्ती में तम्बाकू को लपेट कर बनायी हुई सिगरेट जैसी वस्तु
बीड़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दे० 'बोड़ा', इसमें पान, कत्था, चूना और सुपारी अलग-अलग होते हैं और तत्काल ठाकुर जो के सम्मुख लगाये जाते हैं, इसे लेने का अधिकार केवल गुसाईं के बालकों को होता है या यह गाय को खिला दी जाती है अथवा जमुना में प्रवाहित कर दो जाती है
बीड़ी के मगही अर्थ
संज्ञा
- तेंदू पत्ते में तंबाकू भरकर धूम्रपान के लिए बनाया सलाका
- दे. 'बीड़ी', पाँत पर भोज में बैठने के लिए बनी पुआल की आसनी, दे. 'बिंडी'
बीड़ी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विशेषत: पातकें भिड़आए बीचमै तमाकू दए बनाओल शलाका जाहिमें धूमपान कएल जाइत अछ
Noun
- tobacco rolled in leaf for smoking
बीड़ी के मालवी अर्थ
बीड़ी
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- जर्दे से बनी हुई धूम्रपान करने की बीड़ियाँ, पत्ते में लपेटा जर्दे का चूरा जो चुरुट आदि की तरह सुलगाकर पिया जाता है।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा