बिस्कुट

बिस्कुट के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

बिस्कुट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a biscuit

बिस्कुट के हिंदी अर्थ

बिस्किट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खमीरी आटे की तंदूर पर पकी हुई एक प्रकार की टिकिया

    विशेष
    . यह बहुत हलकी और सुपाच्य होती है और दूध में डालने से फूल जाती है । बिस्कुट नमकीन और मीठा दोनों प्रकार का होता है । इसे योरप के लोग बहुत खाते हैं । अब भारत में भी इ���का विशेष प्रचार हो गया है ।

  • आटे या मैदे या आरारोट आदि की विशेष रीति से तंदूर में बनी मीठी या नमकीन टिकिया
  • एक प्रकार का विलायती पकवान जो छोटी चपटी टिकिया के आकार का होता है

    उदाहरण
    . बच्चा बिस्कुट खा रहा है ।

  • एक प्रकार का खस्ता मीठी या नमकीन टिकिया जो आटे को दूध में सानकर तथा उसमें घी, चीनी (या नमक) आदि मिलाकर और साँचों में भरकर तथा भटठी में सेंककर पकाई जाती है

संज्ञा

  • एक प्रकार का विलायती पकवान जो छोटी चपटी टिकिया के आकार का होता है

बिस्कुट के कन्नौजी अर्थ

बिसकुट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अरारोट आदि की विशेष रीति से बनी मीठी या नमकीन टिकिया

बिस्कुट के बुंदेली अर्थ

बिसकुट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिस्कुट

बिस्कुट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की टिकिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा