छोला

छोला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

छोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरुष जो ईख को काटता और छीलता है
  • छीलने या छोलने का काम करने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . छोला रस निकालने के लिए गन्ने छील रहा है।

  • सफे़द काबुली चने को उबालकर उसमें मसाले आदि डालकर बनाया हुआ एक खाद्य पदार्थ, चना, बूट

    उदाहरण
    . मज़दूर रोटी और छोला खा रहा है।

  • उक्त चने से निर्मित खाद्य पदार्थ
  • (गल्लाबानी) भगोड़े बैल या ढोर के गले में लटका हुआ लक्कड़ी का मोटा डंडा जिस का दूसरा सिरा ज़मीन पर पड़ा रहता और ढोव के चलने के साथ घिसटता हुआ चलता है अगर ढोर तेज़ क़दम चले या भगने लगे तो डंडा उस की दोनों अगली टांगों के बीच में अटक कर आड़ा हो जाता है और भागने नहीं देता, लंगर, लटकन

छोला के गढ़वाली अर्थ

छवल्ला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उबला हुआ चना या काबुली चना, छोला

Noun, Masculine

  • boiled spiced and seasoned gram.

छोला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिलने से हुआ घाव, खरोच
  • गन्ना छीलने वाला
  • काबुली चने का साग

छोला के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चना

छोला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चने या मटर की मसालेदार घुघनी
  • खुरपी से छिली हुई दूब-घास, छिल्ला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा