दाढ़

दाढ़ के अर्थ :

दाढ़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जबड़े के भीतर के मोटे चौड़े दाँत, चौभर

    उदाहरण
    . एक दाढ़ के टूट जाने से खाने में परेशानी हो रही है।

  • शूकर का दाँत जो आगे निकला रहता है ओर जिससे वह प्रहार करता है
  • दाढ़ी, श्मश्रु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोर आवाज़
  • दहाड़, गरज, चिंघाड़, भीषण शब्द

    उदाहरण
    . जैसे—सिंह की दाढ़

  • चिल्लाहट

दाढ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दाढ़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दाढ़ से संबंधित मुहावरे

दाढ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a jaw-tooth
  • grinder

दाढ़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जबड़े के भीतर के दाँत

दाढ़ के गढ़वाली अर्थ

दाढ़

  • जबड़े के भीतर के बड़े चौड़े दांत जिनसे खाना आदि चबाते है

  • molar-teeth.

दाढ़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जबड़े के अंदर के मोटे चिपटे दाँत, चह
  • कुछ पशुओं के मुँह से बाहर निकले दाँत
  • भयंकर चीख या गरजन

दाढ़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • [दष्ट] साप आदिक दाँत गड़बाक क्षत
  • पैघ दाढ़ी

Noun

  • biting or stinging injury
  • long beard.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा