daaKHil meaning in hindi
दाख़िल के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण
- 
                                                                        प्रविष्ट ,  घुसा हुआ ,  पैठा हुआ
                                                                                
उदाहरण
. बीच बगाचा के महल दाखिल भयो प्रशंस । - शरीक , मिला हुआ , जैसे, किसी गरोह में दाखिल होना
 - पहुँचा हुआ
 - जिसका प्रवेश हुआ हो या जिसने प्रवेश किया हो
 - न्यायालय में उपस्थित किया हुआ
 - जो अंदर हो; प्रविष्ट; समाविष्ट
 - घुसा हुआ; पैठा हुआ
 - शामिल; जमा किया हुआ
 - कहीं आया या पहुँचा हुआ
 - जो किसी विशिष्ट क्षेत्र या स्थान की सीमा लाँघ कर उसमें प्रविष्ट हो चुका हो।
 
संज्ञा
- किसी क्षेत्र, वर्ग आदि में उसके विशिष्ट नियम पूरे करते हुए पहुँचने की क्रिया
 
दाख़िल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदाख़िल से संबंधित मुहावरे
दाख़िल के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- entered
 - admitted
 
दाख़िल के अवधी अर्थ
दाखिल
अरबी ; विशेषण
- प्रविष्ट, जमा
 - दखल
 
दाख़िल के कन्नौजी अर्थ
दाखिल
फ़ारसी ; विशेषण
- प्रविष्ट, शामिल
 
दाख़िल के कुमाउँनी अर्थ
दाखिल
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाखला, प्रवेश, शामिल
 
दाख़िल के गढ़वाली अर्थ
दाखिल, खारिज
विशेषण
- प्रविष्ट, जमा; सम्मिलित
 - राजस्व अभिलेखों में सम्पति बेचने खरीदने पर उसकी प्रविष्ठिऔर निरस्तीकरण की प्रक्रिया
 
Adjective
- entered, admitted, included, united.
 - mutation of names in land records.
 
दाख़िल के मैथिली अर्थ
दाखिल
विशेषण
- दर्ज, प्रविष्ट, अभिलिखित
 - प्रस्तुत, पेश, उपस्थापित
 
Adjective
- posted, entered in register.
 - put up, presented for consideration.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा