duddhii meaning in hindi
दुद्धी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        जमीन पर फैलनेवाली एक घास
                                                                                
विशेष
. इस घास के डंठलों में थोड़ी थोड़ी दूर पर गाँठें होती हैं जिनके दोनों ओर एक एक पत्नी होती है । इन्हीं गाँठों पर से पतले डंठल निकलते हैं जिनमें फूलों के गोल गोल गुच्छे लगते हैं । दुद्धी दो प्रकार की होती है—एक बड़ी दूसरी छोटी । बड़ी वृद्धी की सुत्ती दो ढाई अंगुल लंबी, एक अंगुल चौड़ी तथा किनारे पर कुछ कुछ कटावदार होती है । अगले सिरे की ओर यह नुकीली और पीछे डंठल की ओर गोल और चौड़ी होती है । छोटे दुद्धी के डंठल बहुत पतले और लाल होते हैं । प्रतियाँ भी बहुत महीन और दोनों सिरों पर गोल होती हैं । वैद्यक में दुद्धी गरम, भारी रूखी, बादी, कड़ुई, मलमूत्र को निकालनेवाली तथा कोढ़, और कृमि को दूर करनेवाली मानी जाती है । बड़ी दुद्धी से लड़के गोदना गोदने का खेल भी खेलते हैं । वे इसके दूध से कुछ लिखकर उसपर कोयला घिसते हैं जिससे काले चिह्न बन जाते हैं । 
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की सफेद मिट्टी, खड़िया मिट्टी
 - सारिवा लता
 - जंगली नील
 - एक पेड़ जो मद्रास, मध्य प्रदेश और राजपूताने में होता है, इसकी लकड़ी सफेद और बहुत अच्छी होती है और बहुत से कामों में आती है
 - 
                                                                        एक प्रकार का सफेद धान, जिसका नाम सुश्रुत ने कुक्कुटांडक लिखा है
                                                                                
विशेष
. दे॰ 'दुधिया' । 
दुद्धी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदुद्धी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- euphorbia, a milky medicinal grass
 
दुद्धी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खरिया; एक बूटी जिसमें दूध होता है जौर जो कई दवाओं में काम आती है
 
दुद्धी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मक्खन निकाला दूध; दूध जैसा रस से भरा दाना, फल या बाल; एक प्रकार की लता
 
दुद्धी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दूध-सन रसबाला एक वृक्ष
 - एक घास
 - पेरल/छनुआ दूध
 
Noun
- lactescent tree having milk-white sap; Euphorbia antiquorum or Euphoribia hirta,or Thymifolia.
 - a grass.
 - skimmed milk.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा