dvand meaning in hindi
द्वंद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        युग्म ,  मिथुन ,  जोड़ा
                                                                                उदाहरण 
 . ध्वज कुलिश अंकुश कंजयुत बन फिरत कंटक जिन लहे । पद कंज द्वंद मुकुंद राम रमेस नित्य भाजमहे ।
- जोडा , प्रतिद्वंद्वो
- द्वंद्व युद्ध , दो आदमियों की परस्पर लड़ाई
- 
                                                                        झगड़ा ,  कलह ,  बखेड़ा
                                                                                उदाहरण 
 . धनि यह द्वैज लख्यौ अहो तज्यौ दृगनि दुख द्वंद । तुन भागनि पूरब उयौ जहाँ अपूरब चंद
- 
                                                                        दो परस्पर विरुद्ध वस्तुओं का जोड़ा ,  जैसे, गर्मी सर्दी, राग द्वेष, सुख दुःख , दिन रात इत्यादि
                                                                                उदाहरण 
 . रघुनंद निकंदय द्वंद घन । महिपाल विलोकिय दीनजनं ।
- 
                                                                        उलझन ,  बखेड़ा ,  झंझट ,  जंजाल
                                                                                उदाहरण 
 . जो मन लागै रामचरन अस । देह गेह सुत वित कलत्र महँ मगन होत बिनु रामचरन अस । द्वंद रहित गतमान ज्ञानरत विषयाविरत खटाइ नानाकस ।
- 
                                                                        कष्ट ,  दुःख
                                                                                उदाहरण 
 . सोरह सहस घोष कुमारि । देखि सबको श्याम रीझे रहीं भुजा । पसारि । बोलि लीन्हौं कदम के तर इहाँ आवहु नारि । प्रगट भए तहाँ सबनि को हरि काम द्वंद निवारि ।
- 
                                                                        उपद्रव ,  झगड़ा ,  ऊधम
                                                                                उदाहरण 
 . कहा करों हरि बहुत सिखाई । सहि न सकी रिस ही रिस भरि गई बहुतै ढीठ कन्हाई । मेरी कह्यौ नेकु नहिं मानत करत आपनी टेक । भोर होत उरहन लै आवत ब्रज की बधू अनेक । फिरत जहाँ तहँ द्वंद मचावत घर न रहत छन एक । सूर श्याम त्रिभुवन को करता यशुमति कहति जनेक ।
- रहस्य , गुप्त बात
- आशंका , भय डर
- दुबिधा , दोचित्तापन , संशय
- वह घड़ियाल जिसपर घंटा बजाया जाय (को॰)
- 
                                                                        व्याकरण में समास का एक भेद
                                                                                विशेष 
 . दे॰ 'द्वंद' ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        'दुंदुभी'
                                                                                उदाहरण 
 . बाजे ढोल द्वंद औ भेरी । मंदिर तूर झाँझ चहु फेरी ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- दो चीजों का जोड़ा
द्वंद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएद्वंद के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
