gaa.nTh meaning in hindi
गाँठ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
                                                                                
उदाहरण
. रस्सी में गाँठ पड़ गई है। - 
                                                                        चद्दर या किसी कपड़े की खूँट में कोई वस्तु (जैसे, रुपया) लपेटकर लगाई हुई गाँठ, अंचल
                                                                                
उदाहरण
. राम गाइ औरन समुझावै हरि जाने बिन विकल फिरैं। एकादशी व्रतौं नहिं जानै ज्ञान गमाये मुगुध फिरै। - 
                                                                        गठरी, बोरा, गट्ठा
                                                                                
उदाहरण
. गेहूँ की गाँठ, चावल की गाँठ। - 
                                                                        अंग का जोड़, बंद
                                                                                
उदाहरण
. पैर की गाँठ, हाथ की गाँठ, उँगली की गाँठ। - बाँस आदि में थोड़े-थोड़े अंतर पर कुछ उभड़ा हुआ कड़ा स्थान जिसमें गंडा या चिह्न पड़ा रहता है और जिसमें से कनखे निकलते हैं, ईख, पोर, पर्व, जोड़
 - 
                                                                        कुछ विशेष प्रकार की वनस्पतियों में वह उपयोगी गोल और कड़ा अंश जो ज़मीन के अंदर होता है, गाँठ के आकार की जड़, ऊँटी, गुत्थी
                                                                                
उदाहरण
. उसने सब्ज़ी में डालने के लिए हल्दी की एक बड़ी गाँठ पीसी। - घास का वह बोझ जिसे एक आदमी उठा सके, गट्ठा
 - एक गहना जो कटोरी के आकार का होता है और जिसकी बारी में छोटे-छोटे घुँघरू लगे रहते हैं, इसे रेशम में गूँथकर स्त्रियाँ हाथों की कुहनी में लटकाती हैं
 - 
                                                                        कपड़े के पल्ले में रुपया आदि लपेट कर लगाया हुआ बंधन
                                                                                
उदाहरण
. दादी के संदूक की चाबी हमेशा उनकी गाँठ में रहती थी। - 
                                                                        किसी कारण वश मन में उत्पन्न दुर्भावना
                                                                                
उदाहरण
. उन दोनों में मित्रता तो हुई लेकिन गाँठ रह ही गई। - शरीर के अंगों की गाँठ या जोड़ जहाँ से वे झुकते या मुड़ते हैं
 - 
                                                                        किसी पौधे के तने का वह भाग जहाँ से पत्ती, शाख़ा या हवाई जड़ें निकलती हैं
                                                                                
उदाहरण
. बाँस, गन्ने आदि में कई गाँठें होती हैं। - 
                                                                        किसी बात को याद रखने के लिए कपड़े, बाल आदि के छोर में लगायी हुई गिरह या गाँठ
                                                                                
उदाहरण
. माँ ने पिताजी का संदेश याद रखने के लिए अपने पल्लू में गाँठ बाँध ली। - 
                                                                        पौधे के किसी भाग का उभार 
                                                                                
उदाहरण
. इस पौधे में बहुत गाँठें हैँ। - 
                                                                        शरीर में शरीरद्रव्यों का एक जगह एकत्र होकर कड़ा हो जाने से होने वाली सूजन
                                                                                
उदाहरण
. उसके हाथ में जगह-जगह पर गाँठें हैं। 
गाँठ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगाँठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगाँठ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगाँठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a knot
 - tie
 - node
 - knob
 - bale
 - bundle
 - joint
 - hardened or enlarged gland
 - bulb
 - complex
 - rancour
 
गाँठ के कन्नौजी अर्थ
गाँठि, गाँठी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गुत्थी, ग्रंथि, गिरह. 2. जेब. 3. हाथ-पैर आदि के जोड़. 4. ईख, बाँस आदि के पोर. 5. गठरी
 - गाँठ. 1. रस्सी, धागे आदि का फंदा कसने या जोड़ने से पड़ी हुई गुत्थी. 2. कपड़े के छोर में कुछ रखकर लगायी हुई गिरह. 3. टेंट. 4. गठरी. 5. उँगली, हाथ-पैर आदि के जोड़. 6. गन्ने, बाँस आदि के पोरों के जोड़. 7. गाँठ की शकल की जड़. 8. गिलटी. 9. दुश्मनी
 
गाँठ के कुमाउँनी अर्थ
गा्ँठ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धागा, सनपाट, कपड़ा आदि की गठरी
 - उलझन, झगड़ा, शत्रुता
 - मूल धन, संचित पूँजी, ज़ेब (पल्ले में)
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- ग्रंथि विशेषण—यथा गाँठ गोभी गाँठ का बहुवचन
 
गाँठ के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- रस्सी या कपड़े आदि में विशेष प्रकार से फेरा देकर बनाया हुआ बंधन
 
Adjective
- knot, joint
 
गाँठ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पौधों या शरीर के जोड़ों के उभार कपड़े के छोर में बाँधकर लगाई गई गिरह, ग्रंथि
 - गाँठ की आकृति की जड़, गिल्ली, रसौली
 - मन में जमी हुई प्रतिहिंसा या बैर की जड़
 - विवाह में कन्या की विदा के समय उसको स्त्रियों द्वारा दी जाने वाली नगद भेंट की रस्म
 
- अनुचित सौदा
 
गाँठ के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- जूते की मरम्मत करना
 - अपने में मिला लेना
 - मतलब निकालना
 - वश में करना
 - वार रोकना
 
गाँठ के मगही अर्थ
संज्ञा
- गठरी, मोटरी
 - ईख, लकड़ी आदि का बोझा
 - दो वस्तुओं के जुड़ने का स्थान
 - विशेष आयोजन यथा बरस गाँठ
 - शरीर की हड्डियों की संधि
 - बंडल में लपेटा या बँधा कपड़ों की गड्डी
 - रस्सी, डोरी, कपड़ा आदि की गिरह, रुपया रखने का कपड़े का थैला या टेंट
 - गाँठ के आकार की जड़
 - कंद
 
गाँठ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तूर/सन/कपड़ाक जाँतिकें बान्हल थाक
 
Noun
- bale of cloth/jute.
 
गाँठ के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गठान, गंडा, गुमड़ा, रुई की गाँठ, हल्दी, अदरक, बाँस या गन्ने की गाँठ, गिरह गाँठ, अंटी, उलझन, आँटी पड़ना, सूजन।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा