ज्ञ

ज्ञ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ज्ञ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a Sanskrit suffix meaning 'one who knows or realises' as गुणज्ञ, बहुज्ञ, कृतज्ञ

ज्ञ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • हिंदी वर्णमाला का एक संयुक्ताक्षर जिसे अब एक स्वतंत्र वर्ण के रूप में माना जाता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान, बोध
  • ज्ञानी, ज्ञाननेवाला, जैसे— शास्त्रज्ञ, सर्वज्ञ, कार्यज्ञ, निमित्तज्ञ
  • ब्रह्मा
  • बुद्ध ग्रह
  • सांख्य के अनुसार निष्क्रिय निर्विकार पुरुष जिसको जान लेने से बंधन कट जाते हैं
  • मंगल ग्रह
  • ज और ञ के संयोग से बना हुआ संयुक्त अक्षर

विशेषण

  • जाननेवाला, जैसे— शास्त्रज्ञ
  • बुद्धिमान, जैसे— विज्ञ

ज्ञ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • ‘ज्’ औ ‘ञ’ के संयोग से बना हुआ संयुक्त अक्षर
  • (संज्ञा आदि के अंत में लगने से ) जानने वाला, ज्ञाता. ( गुणज्ञ, बहुज्ञ )

  • ज्ञानी, पंडित
  • जीवात्मा
  • ब्रह्मा
  • बुध ग्रह
  • मंगल ग्रह

ज्ञ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जानने वाला, ज्ञाता

Adjective

  • one who knows.

    उदाहरण
    . सर्वज्ञ अर्थात सब कुछ जानने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा