हज़्म

हज़्म के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - हज़म

हज़्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाये हुए आहार का पेट में जाकर शरीर की धातुओं के रूप में परिवर्तन, पेट में पचने की क्रिया या भाव, पाचन

    उदाहरण
    . भोजन का ठीक से हज़्म न होने पर क़ब्ज़ हो जाता है।

  • पाचन शक्ति, हाज़मा

    उदाहरण
    . उसे भोजन हज़म करने में परेशानी होती है।

  • तस्करता, ग़बन

    उदाहरण
    . अपने अपने कार्यालय के लाखों रुपए हज़म कर चुका है।


विशेषण

  • जो पाचन शक्ति द्वारा रस या धातु के रूप में हो गया हो, पेट में पचा हुआ, जैसे—दूध हज़्म होना, रोटी हज़्म करना
  • (लाक्षणिक) अनुचित रूप से ले लिया गया या वापस न किया गया, जो अनुचित रूप से ले या दबाकर रख लिया गया हो, बेईमानी से लिया हुआ, अनुचित रीति से अधिकार किया हुआ, जैसे—दूसरे का माल हज़्म करना, दूसरे की चीज़ हज़्म करना

हज़्म से संबंधित मुहावरे

  • हज़म होना

    बेईमानी से ली हुई वस्तु का अपने पास रहना, किसी प्रकार पराया धन आदि अपने हाथ में आकर अपना हो जाना

हज़्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • digested
  • usurped

हज़्म के अंगिका अर्थ

हजम

क्रिया

  • पचने की क्रिया

हज़्म के अवधी अर्थ

हजम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाचन

हज़्म के कन्नौजी अर्थ

हजम, हजम

विशेषण

  • जो खा लेने के बाद आमाशय में पच गया हो
  • किसी का धन या कोई वस्तु अनुचित रूप से दबाकर या छिपाकर रख ली हो

हज़्म के कुमाउँनी अर्थ

हजम

विशेषण

  • पचा हुआ, खाया-पिया हुआ
  • समाप्त

हज़्म के गढ़वाली अर्थ

हजम

विशेषण

  • जिसका पाचन हो गया हो, पचा हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेईमानी या अनुचित रीति से लिया हुआ धन आदि जो वापस न किया जाय, चोरी या गुम करना, ख़यानत

Adjective

  • digested

Noun, Masculine

  • misappropriation, embezzlement

हज़्म के बज्जिका अर्थ

हजम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पचा लेना

हज़्म के बुंदेली अर्थ

हजम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोजन के पचने की क्रिया
  • अन्याय से किया हुआ

हज़्म के मैथिली अर्थ

हजम

विशेषण

  • पचा हुआ

Adjective

  • digested

हज़्म के मालवी अर्थ

हजम

विशेषण

  • हाज़मा, पचाना, पचा लेना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा