हेँगा

हेँगा के अर्थ :

हेँगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (field) leveller

हेँगा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोती हुई ज़मीन को बराबर करने हेतु बनाया गया लकड़ी या लोहे का बड़ा समतल पटेला या पटरा, जुते हुए खेत की मिट्टी को बराबर करने का उपकरण, मैड़ा, पहटा, पाटा

    उदाहरण
    . किसान खेत में हेंगा चला रहा है।

हेँगा के अंगिका अर्थ

हेंगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चौड़ा पाटा जिससे जुते हुए खेत की मिट्टी बराबर की जाती है, चौकी

हेँगा के अवधी अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • जुते हुए खेत की मिट्टी को बराबर करने का पाटा

हेँगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जोते हुए खेत का ढेला फोड़ने तथा खेत को चौरस करने का लकड़ी, बाँस, ताड़ का अधफारा आदि का साधन विशेष, चौकी, पाटा, सिलवे, पटवे

हेँगा के मैथिली अर्थ

  • जोती हुई ज़मीन को बराबर करने का उपकरण
  • harrow

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा