हुंडी

हुंडी के अर्थ :

हुंडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • a bill of exchange, draft

हुंडी के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वह पत्र या काग़ज़ जिसके आधार पर एक महाजन लेन-देन का व्यवहार करने वाले दूसरे महाजन को कुछ रुपए ब्याज पर देता है, महाजन से कर्ज़ लेने पर उसके द्वारा दिया हुआ वह दस्तावेज़ जिस पर यह लिखा होता है कि अमुक समय के अंदर ब्याज के साथ इस कर्ज़ को चुकाना आदि आवश्यक है, महाजनी चेक, निधिपत्र, चेक

    उदाहरण
    . हुंडी के हिसाब से रामू को अपना कर्ज़ चक्रवृद्धि ब्याज की दर से चुकाना है।

  • उधार रुपया देने की एक रीति जिसके अनुसार लेने वाले को साल भर में 20 का 25 या 15 का 20 देना पड़ता है
  • बैंक आदि के द्वारा बना हुआ वह दस्तावेज़ जिस पर रुपए की एक राशि और इस रुपए को पाने वाले व्यक्ति, बैंक आदि का नाम अंकित होता है

हुंडी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हुंडी से संबंधित मुहावरे

हुंडी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • रुपया उधार लेने की वह रीति जिसमें लिखने वाले को 16 का दो साल में 20 और 20 का 24 देना पड़ता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिढ़ाने का एक शब्द
  • ढकने का शब्द

हुंडी के बुंदेली अर्थ

हुण्डी

फ़ारसी ; संज्ञा

  • भुगतान करने हेतु लिखा जाने वाला आदेश पत्र, व्यापारियों में साख के आधार पर चलने वाला साख-पत्र या डिमांड ड्राफ्ट

हुंडी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह पत्र या काग़ज़ जिस पर एक महाजन दूसरे महाजन को जिससे लेन-देन का व्यवहार हो, कुछ रुपया देने के लिए लिखकर रुपये के बदले में किसी को देता है, निधिपत्र, ड्राफ्ट, चेक

    उदाहरण
    . बानिय बखाने जाकी हुंडी न फिरति सोई।

हुंडी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बकाया राशि, प्राप्त धन या उसके अंश के भुगतान के संबंध में रुपया के बदले लिख कर दिया गया काग़ज़, पतरी
  • गुप्त धन, कोसिला, धरोहर, चोरिका

हुंडी के मैथिली अर्थ

हुण्डी

  • लेन-देन की महाजनी चिट्ठी
  • bill of exchange, draft, cheque.

अन्य भारतीय भाषाओं में हुंडी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हुंडी - ਹੁਂਡੀ

गुजराती अर्थ :

हूंडी - હૂંડી

विनिमय-पत्र - વિનિમય-પત્ર

बंधणी - બંધણી

बंधणी लेणा-खत - બંધણી લેણા-ખત

खातुं - ખાતું

उर्दू अर्थ :

हुंडी - ہنڈی

कोंकणी अर्थ :

हुंडी

डिबेंच्यर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा