-
1.
फूल
गर्भाधानवाले पौधों में वह ग्रंथि जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है और जिसे उदिभदों की जननेद्रिय कह सकते हैं , पुष्प , कुसुम , सुमन
-
2.
फूल वारो
माली
-
3.
फूली
सफेद दाग जो आँख की पुतली पर पड़ जाता है
-
4.
फूले
फलना, फूलना, पुष्पित होना, वृक्षों का फूलों से युक्त होना, रोटी का फूलना, वृक्ष पर फूल खिलना, गुब्बार फूलना।
-
5.
फूलल
(फूलना) वनस्पति में फूल लगना; कली की पंखुड़ियों का फैलना; तल का ऊपर उठना, उभड़ना या फैलना, सूजन होना; द्रव से तर होकर आकार में बड़ा होना, यथा बूंट फूलल; रूठना, मान करना, मुँह फुलाना; प्रसन्न या गदगद होना, आनंदित होना; घमंड करना, इतराना