jal-tara.ng meaning in magahi
जलतरंग के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक बाजा जो पानी से भरी कटोरियों को एक खास क्रम से रखकर दो लकड़ियों के प्रहार से बजाया जाता है
जलतरंग के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the wave of water
जलतरंग के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जल का हिलोर , जल की लहर
-
एक प्रकार का बाजा
विशेष
. यह बाजा धातु की बहुत सी छोटी बड़ी कटोरियों को एक क्रम से रखकर बनाया और बजाया जाता है । बजाने के समय सब कटोरियों में पानी भर दिया जाता है और उन कटोरियों पर किसी हलकी मुँगरी से आघात करके तरह तरह के ऊँचे नीचे स्वर उत्पन्न किए जाती हैं ।उदाहरण
. वह जलतरंग बजाना सीख रहा है ।
जलतरंग के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक वाद्य विशेष, जिसमें विविध आकार के जल भरे प्यालों पर छड़ी से आघात कर ध्वनि उत्पन्न की जाती है
उदाहरण
. जलऊतरंग भुह्यग वाकुहानी है । . जलऊतरंग भुह्यग वाकुहानी है ।
जलतरंग के मैथिली अर्थ
जल-तरङ्ग
संज्ञा
- एक सङ्गगीतवाद्य
Noun
- a musical instrument tuned by the quantity of water filled in metal cups.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा