jamaalgoTaa meaning in hindi
जमालगोटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पौधे का बीज जिसे खाने से दस्त आने लगता है, जयपाल, दंतीफल
विशेष
. यह पौधा करोटन की जाति का और समुद्र से ३००० फ़ुट की ऊँचाई तक परती भूमि में होता है। यह पौधा दूसरे वर्ष फलने लगता है। इसका फल छोटी इलायची के बराबर होता है जिसके भीतर सफ़ेद गरी होती है। गरी में तेल का अंश बहुत अधिक होता है और उसे खाने से बहुत दस्त आते हैं। गरी से एक प्रकार का तेल निकलता है जो बहुत तीक्ष्ण होता है और जिसके लगाने से बदन पर फफोला पड़ जाता है। तेल गाढ़ा और साफ़ होता है और औषध के काम में आता है। इसकी फली चाह के खेत की मिट्टी में मिलाने से पौधों में दीमक और दूसरे कीड़े नहीं लगते। इसके पैड़ कहवे के पेड़ के पास छाया के लिए भी लगाए जाते हैं।उदाहरण
. क़ब्ज़ दूर करने के लिए श्याम जमालगोटा पीसकर पी रहा है। . राम पेट साफ़ करने के लिए जमालगोटा के बीजों को पीसकर पी गया।
जमालगोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजमालगोटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a purgative nut—Croten tiglium
जमालगोटा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक दवा
जमालगोटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक फल का बीज जो तीव्र विरेचक होता है
जमालगोटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक तीव्र रेचक औषधि एक दस्तावर दवा
जमालगोटा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक पौधे का बीज जो अत्यंत रेचक होता है
जमालगोटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक रेचक फल
Noun
- a highly purgative nut; Croten teglium.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा