jhunjhunaa meaning in kannauji
झुनझुना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चों का खिलौना जो हिलाने से 'झुनझुन' बजता है
झुनझुना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a child's rattle, rattling toy
झुनझुना के हिंदी अर्थ
झुँझना
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बच्चों के खेलने का एक प्रकार का खिलौना जो धातु, काठ, ताड़ के पत्तों या काग़ज़ आदि से बनाया जाता है, घुनघुना
विशेष
. यह कई आकार और प्रकार का होता है पर साधारणतः इसमें पकड़ने के लिए एक डंडी होती है जिसके एक या दोनों सिरों पर पोला गोल लट्टू होता है। इसी लट्टू में कंकड़ या किसी चीज़ के छोटे-छोटे दाने भरे होते हैं जिनके कारण उसे हिलाने या बजाने से झुन-झुन शब्द होता है।उदाहरण
. कबहुँक ले झुनझुना बजावति मीठी बतियनै बोलै। - जन्मोत्सव के समय गाए जाने वाले वे गीत, जिनमें संबंधियों के द्वारा शिशु के हाथ में झुनझुना देकर उसे खिलाने का उल्लेख होता है
झुनझुना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझुनझुना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे बच्चों का खिलौना जो हिलने-डुलने से झुनझुना की आवाज़ करता है, देखिए : 'खुनखुना'
झुनझुना के ब्रज अर्थ
झुँझना
पुल्लिंग
- बच्चों का एक बजने वाला खिलौना
झुनझुना के मगही अर्थ
संज्ञा
- हिलने से बजने वाला खिलौना, ‘झुनझुन' शब्द करने वाला खिलौना
झुनझुना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- झुनझुन ध्वनि करएबाला खेलओना
Noun
- rattling toy, rattle
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा