jhuul meaning in hindi
झूल के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        वह चौकोर कपड़ा जो प्रायः शोभा के लिये चौपायों की पीठ पर डाला जाता है
                                                                                
विशेष
. इस देश में हाथियों और घोड़ों आदि पर जो झूल डाली जाती है वह प्रायः मखमल की और अधिक दामों की होती है और उसपर कारचोबी आदि का काम किया होता है । बड़े बड़े राजाओं के हाथियों की झूलों में मोतियों की झालरें तक चँकी होती हैं । ऊँटों तथा रथों के बैलों पर भी इसी प्रकार की झूलें ड़ाली जाती हैं । आजकल कुत्तों तक पर झूल ड़ाली जाने लगी है ।उदाहरण
. शेर के समान जब लीन्हे सावधान श्वान झूलन ढपान जिन वेग बेप्रमान है । - वह कपड़ा जो पहना जाने पर भद्दा और बेहंगम जान पड़े , — (व्यंग्य) पु
 - 
                                                                        दे॰ 'झूला'
                                                                                
उदाहरण
. मखतूल के झूल झुलावत केशव भानु मनो शनि अंक लिए । 
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        झुंड़, समूह
                                                                                
उदाहरण
. जो रखवालत जगत मैं, झाड़ी जंबक झूल । - 
                                                                        झूलते समय झूले को आगे और पीछे झोंका देना, पेंग
                                                                                
उदाहरण
. बिच झुरमुट झूला चलत, जल छवै लाँबी झूल । 
झूल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझूल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझूल से संबंधित मुहावरे
झूल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a long loose over-cover (for a horse, an elephant, etc.)
 
झूल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मवेशियों की पीठ पर डालने का चौकोर जूट का बोरा
 
झूल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पशुओं को ओढ़ाने का वस्त्र
 
झूल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्य की किरणों का प्रकाश या चमक
 
Noun, Masculine
- glare of sun rays.
 
झूल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथी घोड़े आदि की पीठ पर सजावट के लिए डाला जाने वाला कपड़ा, ढीला-ढाला भद्दा पहनावा
 
झूल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झूलने की क्रिया ; हाथी, घोड़ा आदि की पीठ पर उढ़ाया जाने वाला कीमती वस्त्र ; पहनने का ढीलाढाला वस्त्र
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- झूला
 
अकर्मक क्रिया
- पेंग लेना , झूलना
 
झूल के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        टाट की बनी बैलों की
                                                                                
उदाहरण
. बैल पर झूल डाल द। 
Noun, Masculine
- a coverture for bullocks and other cattle made from jute.
 
झूल के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- लंबा ढीला चोगा; मवेशी को ठंड से बचाने अथवा सजाने की ओढ़नी; वकील, न्यायाधीश आदि का
 
झूल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बहुत ढील आ पैघ अङ्गा जेहन साधु-सन्त पहिरैत छथि वा पशुकें पहिराओल जाइछ
 
Noun
- swinging mantle worn by mendicants/cattle.
 
झूल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- शोभा के लिये चौपायों की पीठ पर बोझा आदि के लिए डाला जाने वाला कपड़ा, झूला, गहना।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा