kaatar meaning in hindi
कातर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- कष्ट से आकुल, आर्त, दुखी, व्याकुल, अधीर, परेशान, उद्विग्न, घबराया हुआ
- अधीर , व्याकुल , चंचल
- भीरु, डरपोक, डरा हुआ, भयभीत
- डरा हुआ , भयभीत
- जो कष्ट में हो
- 
                                                                        डरपोक ,  बुजदिल
                                                                                उदाहरण 
 . कोउ कातर युद्ध परात समय (शब्द॰) । ४
- 
                                                                        आर्त ,  दु:खित
                                                                                उदाहरण 
 . कातर वियोगिन दुखद रन कीभूमी पावस नभ भई । भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ११० ।
- जो बहुत उत्कंठित हो
- विवश , लाचार , (को॰)
- जो डरा हुआ हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- घडनैल
- जबडा, चोभर, —(कलंदर)
- एक प्रकार की मछली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोल्हू में लकडी का वह तख्ता जिसपर हाँ कनेवाला बैठता है और जो कोल्हु का कमर से लगा हुआ उसक चारों और घूमता है, इसी में बैल जोते जाते हैं
कातर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकातर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकातर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकातर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- भयभीत, डरा हुआ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ईख का रस निकालने के दौरान बैल के कंधे या सिकड़ से लगी लकड़ी
कातर के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- पश्चाताप, दैन्य, या विवशता के कारण हीनावस्था
कातर के ब्रज अर्थ
विशेषण
- 
                                                                        भयभीत ; डरपोक ,  कायर
                                                                                उदाहरण 
 . तूं अति कृपन कुबुद्धि कूर कातर कुचील तन ।
- 
                                                                        व्याकुल ,  अधीर
                                                                                उदाहरण 
 . डरपि कातर होहु जनि कहुँ।
स्त्रीलिंग
- कोल्हू का तख्ता
- वाद्य-विशेष
कातर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- भीरु, डरबुक
Adjective
- timid,coward.
कातर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कैंची, कतरनी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
