ka.Dak meaning in hindi
कड़क के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- समुद्री नमक
 
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        कड़कड़ाहट का शब्द, कठोर शब्द
                                                                                
उदाहरण
. बिजली की कड़क। - 
                                                                        तड़प, दपेट
                                                                                
उदाहरण
. वीरों की कड़क। - गाज़, वज्र
 - घोड़े की सरपट चाल
 - पटेबाज़ी का वह हाथ जो विपक्षी के दाहिने पैर की बाई ओर मारा जाए
 - कसक, दर्द जो रुक-रुककर हों
 - रुक-रुककर और जलन के साथ पेशाब उतरने का रोग
 
विशेषण
- जिसमें कोमलता, मधुरता, सरसता आदि के बदले कठोरता, कर्कशता, रुक्षता आदि बातें अधिक हों या जिसकी प्रकृति कोमल न हो, कठोर, सख़्त
 - 
                                                                        करारा
                                                                                
उदाहरण
. कड़क पराँठा। - 
                                                                        तेज़
                                                                                
उदाहरण
. कड़क चाय। - (लाक्षणिक) रोबदार या सख़्त मिजाज़ (व्यक्ति)
 - जो अपने स्थान पर इस प्रकार गड़, जम या धँसकर बैठा हो कि सहज में इधर-उधर हटाया-बढ़ाया न जा सके
 - जो मात्रा अधिक होने के कारण सहन करने में कठिन हो
 
कड़क के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकड़क के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकड़क के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- crack, thunder, sudden sharp noise
 - vigorousness
 
कड़क के अंगिका अर्थ
कड़क
विशेषण
- रोबाब, गर्विला
 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कठोर शब्द, तड़प
 
कड़क के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शेख़ी, रौब, अकड़, ऐंठ
 - कड़कने की ध्वनि
 - गड़गड़ाना
 - चटखना
 - ज़ोर से शब्द करना
 
कड़क के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शेख़ी, रौब
 - तेज़
 - 
                                                                        ज़ायकेदार
                                                                                
उदाहरण
. ज़ायकेदार चाय, कड़कचाय, कड़क सुभौ। - कठोर मिजाज़
 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कड़कने की क्रिया या भाव, तीव्र आवाज़
 - कर्कश स्वर
 
Noun, Masculine
- strong and overbearing influence, dominating temperament.
 
Noun, Feminine
- hard & harsh voice or tone, sharp & cracking sound
 
कड़क के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बहुत कड़ी और डरावनी आवाज़, बिजली चमकने की आवाज़
 - झाँसी के क़िले में रखी एक बंदूक का नाम कठोर शब्द
 - तड़प, रुक-रुक कर होने वाली पीड़ा
 - कड़पन, कठोरता
 
कड़क के ब्रज अर्थ
कड़क
स्त्रीलिंग
- 
                                                                        कड़कड़ाहट, कठोर शब्द
                                                                                
उदाहरण
. बिजली की कड़क - घोड़े की सरपट चाल
 - रुक-रुककर जलन के साथ पेशाब आना
 
अकर्मक क्रिया
- चटकने का शब्द होना, चटकना
 - ज़ोर से शब्द करना
 - आवाज़ के साथ टूटना
 - गड़गड़ाना
 - फटना, दरकना
 
कड़क के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कड़ी वस्तु के टूटने चिटकने का शब्द
 - कर्कश आवाज़
 - जलन के साथ बूँद-बूँद पेशाब होने का एक रोग
 - बादलों का गर्जन
 - डाँट-डपट
 - ठनका
 - वज्र
 
कड़क के मालवी अर्थ
कड़क
विशेषण
- कठोर।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा