command meaning in Hindi

command

  • /kəˈmɑːnd /

command के हिंदी अर्थ

  • प्रभुत्व, वश, शक्ति, अधिकार
  • धनुष, कमठा
  • इंद्रधनुष
  • हुक्म, समादेश, आदेश, आज्ञा
  • सैन्य आदेश
  • मेहराबदार बनावट, मेहराब
  • (संगणक विज्ञान) कोड की पंक्ति जो कंप्यूटर प्रोग्राम के भाग के रूप में लिखी गई हो
  • तोप
  • बंदूक
  • मैलखंभ की एक कसरत
  • कालीन बुननेवालों का औजार
  • एक यंत्र जिससे दो तारों या वस्तुओं के बीच के कोणांश की दूरी अथवा क्षितिज से किसी तारे की ऊँचाई मापी जाती है
  • बाँस या लोहे आदि की छड़ को कुछ झुकाकर उसके दोनों सिरों के बीच डोरी बाँधकर बनाया हुआ अस्त्र, जिससे तीर चलाते हैं
  • क्षितिज से किसी तारे की ऊँचाई नापने अथवा दो तारों के कोणांश नापने का यंत्र
  • मेहराब
  • बसीत नाम का जहाज़ी यंत्र
  • आज्ञा , हुक्म , फौजी काम की आज्ञा
  • नौकरी , ड्यूटी , फौजी काम
  • किसी एक थल सेना अधिकारी के आधीन सेना की टुकड़ी या क्षेत्र
  • एक विशेष आदेश (थल सेना)
  • थल सेना में एक पद
  • व्यापार का उद्यम से धन उपार्जन करना, कामकाज करके रुपया पौदा करना
  • उद्यम या परिश्रम से किसी वस्तु को अधिक दृढ़ करना , सुधरना या काम के योग्य बनाना , जैसे, खेत कमाना, चमड़ा कमाना, लोहा कमाना
  • सेवा संबंधी छोटे मोटे काम करना , जैसे, पाखाना कमाना (उठाना), घर कमाना, दाढ़ी कमाना (मूँड़ना)
  • कर्म संचय करना , कर्म करना , जैसे, पाप कमाना, पुण्य कमाना
  • किसी कार्य, व्यवस्था आदि का प्रबंध और उसका संचालन करने की क्रिया
  • 'कमान'
  • पैदा किया हुआ, उपार्जित
  • तैयार किया हुआ खेत
  • धनुष
  • तोप
  • मालखंभ की कसरत विशेष
  • दे० 'कमान'
  • कमाई, जीविका, रोजी-रोटी के लिये किया गया काम
  • कमाना, अर्जित करना, 2. पाखाना साफ करना
  • धनुष-कमान चढ़ाना, त्योरी चढ़ाना
  • शक्ति, कु० लोक- गीत-अलकापुरी पलटन बैठी पुलिस कमान, कुशल मंगल रहे, फूलों के समान
  • धनुष, धनुषाकार, आकृति का निर्माण, मेहराब
  • धनुष; अर्द्धचंद्राकार मेहराब; (अं. कमांड) आज्ञा, आज्ञापत्र; स्थापना या काम संबंधी हुक्म
  • धनुष
  • सैनिक आदेश, समादेश: सैनिक प्रशासनाधिकार
  • धनुष
  • कमानी, धनुष
  • धनुष

सकर्मक क्रिया

  • कमान करना, समादेश देना, निर्देश देना
  • (शेक्सपीयर) माँग करना या करवाना
  • (शेक्सपीयर) बलपूर्वक वसूल करना
  • निर्देश में रखना
  • शासन करना, अधिकार रखना
  • मुख्य अधिकारी होना

संज्ञा

  • कमान, समादेश
  • प्राधिकार
  • नियंत्रण
  • प्रभुत्व

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा