kol meaning in hindi
कोल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        सूअर ,  शूकर
                                                                                उदाहरण 
 . कमठ पीठ पर कोल कोल पर फन फनिंद फन ।
- गोद , उत्संग
- आलिंगन करने में दोनों भुजाओं के बीच का स्थान
- भगवान का वाराह नामक अवतार
- चीता नाम की औषधि , चित्रक
- शनैश्चर ग्रह
- बेर , बदरीफल
- एक तौल जो तोले भर की होती है
- काली मिर्च
- शीतलचीनी , चव्य नाम की औषधि
- पुरुवंशी आक्रीड़ नामक राजा का पुत्र
- 
                                                                        एक प्रदेश या राज्य का प्राचीन नाम
                                                                                विशेष 
 . हरिवंश में कोल राज्य का नाम दक्षिण के पांडय और केरल के साथ आया है । पर बौद्ध ग्रंथों में कोल राज्य कपिलवस्तु के पूर्व रोहिणी नदी के उस पार बतलाया गया है । शुद्धौदन और सिद्धार्थ दोनों का विवाह इसी वंश में हुआ था । इस कोल वंश के विषय में बौद्धों मे ऐसा प्रसिद्ध कि इक्ष्वाकुवंश के चार पुरुष अपनी कोढ़िन बहन को हिमालय के अंचल में ले गए और उसे एक गुफा में बंद कर आए । कुछ दिनों के उपरांत काशी का एक कोढ़ी राजा भी उसी स्थान पर पहुँचा और काली मिर्च (कौल) खाकर अच्छा हो गया । राजा ने एक दिन देखा कि एक सिंह उस गुफा के द्वार पर रखे हुए पत्थर को हटाना चाहता है । राजा ने सिंह को मारा और गुहा से उसे कन्या का उद्धार करके उसका कुष्ट रोग छुड़ा दिया । उन्ही दोनों के संयोग से कौल वंश की उत्पत्ति हुई । स्कंद पुराण के हिमवत् खंड लिखा में है कि कोल एक म्लेच्छ जाति थी जो हिमालय में शिकार करती हुई घूमा करती थी । १२
- 
                                                                        एक जंगली जाति
                                                                                विशेष 
 . ब्रह्मवैवर्त पुराण में कोंल को लेट पुरुष और तीवर स्त्री से उत्पन्न एक वर्णसंकर जाति लिखा है । स्कंदपुराण में इसे म्लेच्छ जाति लिखा है । पद्मपुराण में लिखा है कि जब पवन, पल्लव, कोलि, सर्प आदि सगर के भय से वशिष्ठ की शरण में आए, तब उन्होंने उनका सिर आदि मुँड़ाकर उन्हें केवल संस्कारभ्रष्ट कर दिया । आजकल जो कोल नाम की एक जंगली जाति है, वह आर्यों से स्वतत्र एक आदिम जाति जान पड़ती है, और छोटा नागपुर से लेकर मिरजापुर के जंगलों तक फैली हुई है ।उदाहरण 
 . बन हित कोल किरात किसोरी । रची बिरंचि विषय सूख भोरी ।
- चेबना, दाना, चरबन
कोल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकोल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकोल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकोल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुफा, संकरी गली, कोयला
कोल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घाघरी या लहंगे के पल्लों का फेर
Noun, Masculine
- pleats or plaits of a long loose skirt flowing down from waist to ankle.
कोल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        सूअर ; गोद
                                                                                उदाहरण 
 . विच्छिन कोल पतंग डस भगदर बढ़हि अलेख ।
- आलिंगन करने में दोनों भुजाओं का मध्यवर्ती स्थान ; चीता नामक औषधि ; बेर ; एक तौल ; काली मिर्च , ८. आक्रीड नामक पुरुवंशी राजपुत्र , ९. एक राज्य का प्राचीन नाम
सकर्मक क्रिया
- लकड़ी पत्थर आदि को पोला करना
कोल के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक जंगली जनजाति; (देश) दो वस्तुओं के बीच की तंग जगह, दोगा, छाया या घिरा स्थान
कोल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सुगर
- एक मानव प्रजाति
- दे. कोलखी
Noun
- pig, boar.
- an ethnic group.
कोल के मालवी अर्थ
- वादा करना, इकरार करना, जबान देना, वायदा करना, बिना पकी मूंगफली के भुगने, (फली में वादाज घणा बेठा),निवाले, बोल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
