kusum meaning in hindi
कुसुम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        एक पौधा जो पाँच छह फुट ऊँचा होता है और जो रबी फसल के साथ खेतों में बीजों या फूलों के लिये बोया जाता है ,  बर्रै
                                                                                
विशेष
. यह दो प्रकार का होता बै एक जंगली और काँटेदार, और दूसरा बिना काँटे का । जंगली कुसुम की पत्तियों की नोकों पर काँटे होते हैं और उसके बीजों से तेल निकलता है । इसके फूल पीले, लाल, गुलाबी और सफेद होते हैं । दुसरी जाति में काँटे नहीं होते अथवा बहुत कम होते हैं । इसके बीजों से तेल और फूलों से बढ़िया लाल रंग निकलता है । इसके फूल प्राय: पीलों या नारंगी रंग के होते हैं । कभी कभी बैगनी या गुलाबी रंग के फूल भी पाए जाते हैं । पीले और लाल फूल वाले कुसुम खेतों में बीज और फूल के लिये और दूसरे रंग के फूलवाले कुसुम बगीचों में शोभा के लिये लगाए जाते हैं । इसकी डालियों के सिरे पर छोटा, गोल, नुकीला ढ़ोंड़ निकलता है, जिसपर पतले पतले बहुत से फूल होते है । जो पेड़ फूल के लिये बोए जाते हैं, उनके फूल नित्य प्रात:काल चुन लिए और छाया में सुखाए जाते हैं, पर बीज के लिये बोए जाते हैं, जो पहले वृक्षों में ही लगे लगे सुख जाते हैं । चुने हुए फूल एक कपड़े में रखकर ऊपर से खार मिला हुआ जल गिराते है, जो पहले तो पीला होकर निकलता है, पर पीछे खार आदि मिलाने से वह लाल हो जाता है । इसका बीज कोल्हू में ड़ालकर पेरा जाता है और उससे जो तेल निकलता है, वह खाने, जलाने और शरीर में लगाने के काम में आता है । वैद्यक में तेल को दस्तावर माना है इसके सिवा यह कई तरह से औषधियों में काम आता है और इससे मोमजामा भी बनता है । - दे॰ 'कुसुंब'
 - फूल , पुष्प
 - हनुमत् के मत से मेघ राग का एक पुत्र, यह षाड़व जाति का राग है और इसके गाने का समय दोपहर है
 - लाल रंग, जैसे—कुसुम रंग
 - वह गद्य जिसमें छोटे छोटे वाक्य हो , जैसे—हे राम , दास पर दया करो
 - आँख का एक रोग
 - जौनियों के अनुसार वर्तमान अवसार्पिणी के छठे अर्हत् के गणधर
 - एक राजा का नाम
 - स्त्रियों तथा स्तनपायी मादा जंतुओं की जननेन्द्रिय या योनि से प्रति मास तीन चार दिन तक निकलने वाला रक्त आदि, मासिक धर्म , रजोदर्शन ,स्त्रियों का रजस्राव
 - छद में ठगण का छठा भेद, जिसमें लघु,, गुरु लघु, लघु (, ऽ, , ) होते हैं , जैसे,—कृपा कर' , ८, एक प्रकार का फल [को॰] ९
 - अग्नि का एक भेद य रूप
 
कुसुम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुसुम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुसुम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुसुम से संबंधित मुहावरे
कुसुम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a flower
 
कुसुम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक दुधार अन्न जिसकी पौधों में कॉटे तथा पीली फूल होती है। दाने को चूरने के बाद दूध जैसी सफेद और स्वादिष्ट रस बनता है। जिसमें पकवान बनता है
 
कुसुम के ब्रज अर्थ
कुसम
पुल्लिंग
- 
                                                                        पुष्प ,  फूल
                                                                                
उदाहरण
. बेली लपटी तमाल, सेत पीत कुसुम लाल । - पासिक धर्म , रजो दर्शन ; छोटे-छोटे वाक्यों वाला गद्य ; नेत्र रोग विशेष
 
कुसुम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक फूल जकर रङ्ग होइत अछि
 - कुसुमी रङ्ग
 - फूल
 
Noun
- safflower plant; Carthamus Tinctorius.
 - saffron colour.
 - flower in general.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में कुसुम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
फुल्ल - ਫੁੱਲ
गुजराती अर्थ :
कुसुम - કુસુમ
फूल - ફૂલ
उर्दू अर्थ :
फूल - پھول
कोंकणी अर्थ :
फूल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा