maangnaa meaning in hindi

मांगना

मांगना के अर्थ :

मांगना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • किसी से यह कहना कि तुम अमुक पदार्थ मुझे दो, कुछ पाने के लिए प्रार्थना करना या कहना, याचना करना

    उदाहरण
    . सो प्रभु सों सरिता तरिबे कहँ माँगत नाउ करारे ह्वै ठाढ़े। . मैने उनसे 10 रुपए माँगे थे। . माँगउँ दूसर वर कर जोरी। . तुम अपनी पुस्तक उनसे माँग लो।

  • किसी से कोई आकांक्षा पूरी करने के लिए कहना

    उदाहरण
    . वह आपसे कुछ माँग रहा है। . हम तो ईश्वर से दिन-रात यही माँगते है कि आप निरोग हों। . माँगत तुलसिदास कर जोरे। बसहिं राससिय मानस मोरे।

  • हाथ पसारना, भीक लेना
  • ख़रीदने के उद्देश्य से किसी से कुछ लाकर प्रस्तुत करने या दिखाने के लिए कहना, जैसे— दूकानदार से पुस्तक माँगना

मांगना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb

  • to demand
  • to ask/call for
  • to claim
  • to invite (as tender)
  • to solicit

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा