maanjnaa meaning in english

मांजना

मांजना के अर्थ :

मांजना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb

  • to cleanse, to scour
  • to polish
  • to refine

मांजना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • ज़ोर से मलकर साफ़ करना, किसी वस्तु से रगड़कर मैल छुड़ाना, जैसे— बरतन माँजना

    उदाहरण
    . गाँव के लोग बरतन को राख या मिट्टी से माँजते हैं। . माँजत माँजत हार गया है, धागा नहीं निकलता है।

  • थपुवे के तवे पर पानी देकर उसे ठीक करने के लिए उसके किनारे झुकाना (कुम्हार)
  • जुलाहों का सूत चिकना करने के लिए उस पर सरेस का पानी रगड़ना
  • सरेस और शीशे की बुकनी आदि लगाकर पतंग की नख के डोर को दृढ़ करना, माँजा देना
  • (लाक्षणिक) किसी काम या चीज़ का अभ्यास करना

  • अभ्यास करना, मश्क करना, जैसे, हाथ माँजना
  • किसी गीत या छंद को वार वार आवृत्ति करके पक्का करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा