maro.Dh meaning in hindi
मरोड़ के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        मरोड़ने का भाव या क्रिया
                                                                                
उदाहरण
. मानत लाज लगाम नहिं नेकु न गहन मरोर । होत तीहि लाखि बाल के दृग तुरंग मँह जोर । - मरोड़ने से पड़ा हुआ घुमाव , ऐँठन , बल
 - 
                                                                        उद्वेग आदि के कारण उत्पन्न पीड़ा ,  व्यथा ,  क्षोभ
                                                                                
उदाहरण
. इक ता मार मरोर ते मरति भरति है साँस । दूजे जारत मास री यह सुचि लौं सुचि मास । . घिरि आए चहु ओर घन तेहि तकि मारेस सोर । मोर सोर सुनि होत री तन में अधिक मरोर । . झिलत झकोर रहै जोबन को जोर रहै समद मरोर रहै शोर रहै तब सो । - पेट में ऐंठन और पीड़ा होना , पेट ऐँठना
 - 
                                                                        घमंड ,  गर्व
                                                                                
उदाहरण
. आए आप भली कहो भेटन मान मरोर । दूर करौ यह देखिहै छला छिगुनिया छोर । - 
                                                                        क्रोध ,  गुस्सा
                                                                                
विशेष
. पुरानी कविताओं में प्रायः 'मरोड़ा' के स्थान में 'मरोर' ही पाया जाता है । 
मरोड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमरोड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमरोड़ से संबंधित मुहावरे
मरोड़ के अंगिका अर्थ
मरोड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरोड़ने की क्रिया या भाव, ऐंठन, घुमाव
 
मरोड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मोड़ने, घुमाने या ऐंठने की क्रिया; पेट में होने वाली पीड़ा, दद्र; अकड़, घमण्ड, शेखी
 
Noun, Feminine
- twist,spasm, the twisting of bowels, pain; a grip in the stomach; contortion.
 
मरोड़ के ब्रज अर्थ
मरोड़
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- 
                                                                        ऐंठना; बल देना; मसलना; पीड़ा देना
                                                                                
उदाहरण
. 30-मीडि राखे मुगल मरोड़ि राखे पातसाह वैरी पीसि राखे बरदान राख्यो कर में । 
मरोड़ के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'ममोरा'
 
मरोड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ऐंठन
 
Noun
- twist, contortion, wrench,torsion, grip.
 
मरोड़ के मालवी अर्थ
मरोड़
- गर्व, घमण्ड, ऐंठ, बल, अदा, वॅट, मरोड़ना, शत्रुता, विरोध।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा