मसलन

मसलन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मसलन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rubbing, pressing
  • pressing hard, crushing

मसलन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मसलने का कार्य या स्थिति, रगड़ने का भाव

    उदाहरण
    . चंचल किशोर सुंदरता की, मै करती रहती रखवाली। मैं वह हलकी सी मसलन हुँ, जो बनती कानों की लाली।

  • स्पर्श, छुअन

क्रिया-विशेषण

  • उदाहरणस्वरूप, उदाहरणार्थ, मिसाल के तौर पर

मसलन के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • मिशाल के तौर पर, उदाहरण के रूप में

मसलन के गढ़वाली अर्थ

अव्यय

  • उदाहरण के लिए

Inexhaustible

  • for example, for instance, to cite an example.

मसलन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (मसलना) मसलने की क्रिया या भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा