mor meaning in hindi
मोर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        एक अत्यंत सुंदर बड़ा पक्षी ,  मयूर ,  बहीं
                                                                                
विशेष
. यह पक्षी प्रायः चार फुट लंबा होता है और इसकी लंबी गर्दन और छाती का रंग बहुत ही गहरा और चमकीला नीला होता है । नर के सिर पर बहुत ही सुंदर कलगी या चोटी होती है । पंख छोटे तथा पुँछ लंबी और अत्यंत सुंदर होती है । नर जिस समय प्रसन्न होता है, उस समय अपनी पुँछ के पर खड़े करके मंडलाकार फैला देता है, जिससे वह बहुत ही सुंदर जान पड़ता है । पुँछ के परों पर बहुत सुंदर गोल दाग या चित्तियाँ होती है, जिनका रंग नीला होता है और जिनपर सुंदर सुनहरा मंडल होता है । इन्हें चंद्रिका कहते हैं । मोर सब पक्षियों से सुंदर पक्षी है । अनेक चटकीले रंगों का जैसा सुंदर मेल इसमें होता है, वैसा और किसी पक्षी में नहीं होता । प्राचीन युनानी और रोमन इसे बहुत पवित्र मानते थे । राजपूताने में अब तक कोई इसकी हत्या नहीं करता । इसका स्वभाव है कि बादलों की गरज सुनते ही यह कूकता है । संस्कृत में इसका एक नाम भुजंगभुक् है । कहते हैं, यह साँप को खा जाता है । मादा का रंग फीका होता है और वह देखने में वैसों सुंदर नहीं होती ।उदाहरण
. भादव मास बरिस घनघोर । सभ दिस कुहकए दादुल मोर । - 
                                                                        नीलम की आभा, जो मोर के पर के समान होती है
                                                                                
उदाहरण
. मोर, विष्णु, नभ, कमल, अलि, कोकिल, कलरव, मेह । फुल सिरस, अरसी, अवनि ग्यारह छाया एह । 
संस्कृत ; सर्वनाम
- 
                                                                        'मेरा'
                                                                                
उदाहरण
. खुले सुभाग्य मोरयँ, लह्यौ दरस्स तोरयं । . मोर हृदय सत सुलिस समाना । 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सेना की अगली पंक्ति
 
मोर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमोर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमोर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a peacock
 
मोर के अवधी अर्थ
सर्वनाम
- मेरा
 
मोर के कन्नौजी अर्थ
मोरु
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोर. एक प्रसिद्ध बड़ा पक्षी जो भारत का राष्ट्र-पक्षी है
 
मोर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध भारत का राष्ट्रीय पक्षी; मयुर
 
मोर के गढ़वाली अर्थ
म्वार, 'म्वर, म्वारु
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहर, ठप्पा; अशरफी, स्वर्ण मुद्रा |
 - सिर पर कलगी व लम्बी गर्दन तथा रंगीन पंखों का एक सुंदर बड़ा पक्षी; चोखट, दरवाजे या खिड़की की चौखट
 - द्वार, दरवाजा
 
Noun, Masculine
- a stamp, impression, a rubber stamp, a seal of copper or brass; a gold coin.
 - a peacock; doorframe or door sill.
 - door.
 
मोर के बघेली अर्थ
सर्वनाम
- मेरा, हमारा
 
मोर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मयूर , पक्षी विशेष
 
मोर के मगही अर्थ
मोरवारा
संज्ञा
- एक सुंदर पक्षी जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है, जहां मोड़ हो यथा: सगुना मोर, बिहटा मोर
 
- बैलगाड़ी को पहिए में लगाने का लोहे का छल्ला
 
मोर के मैथिली अर्थ
सर्वनाम
- हमर
 
Pronoun
- my, our.
 
मोर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीठ, मयूर, मोहर।
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा