मूँछ

मूँछ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूँछ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर के होंठ पर उगी हुई रोमराजि जो पुरुष होने का चिन्ह है, कुत्ते, बिल्ली, शेर के नथनों के अगल-बग़ल उगने वाले लंबे विरल बाल

मूँछ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • moustaches
  • whiskers

मूँछ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपरी ओंठ के ऊपर के बाल जो केवल पुरुषों के उगते हैं, ये बाल पुरुषत्व का विशेष चिन्ह माने जाते हैं

    विशेष
    . 'मूँछों पर हाथ फेरना' हिंदुओं में बहुत दिनों से वीरता की अकड़ दिखाने का संकेत माना जाता है। रणक्षेत्र में वीर लोग मूँछों पर ताव देते हुए चढ़ाई करते कहे जाते हैं। किसी कठिन काम से सफलता होने पर भी लोग मूँछों पर ताव देते हैं। पृथ्वीराज चौहान के चाचा कण्ह या कन्ह के विषय में प्रसिद्ध है कि उनकी आँखों पर दरबार में सदा पट्टी बँधी रहती थी; क्योंकि जिस किसी का हाथ वे मूँछों पर जाते देखते थे, उसका सिर उड़ा देते थे। पृथ्वीराजरासों के एक अध्याय में कन्ह की इसी कथा का विस्तृत वर्णन है।

    उदाहरण
    . इसके सहारे स्वदेश तक श्रीमान् मोंछों पर ताव देते चले जा सकेते हैं।

  • बालिग़ पुरुष के ऊपरी होंठ पर उगने वाले बाल

मूँछ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मूँछ से संबंधित मुहावरे

मूँछ के कन्नौजी अर्थ

  • पुरुषों के ऊपर के होंठ पर उगी हुई रोम राशि, जो पौरुष का प्रतीक मानी जाती है

मूँछ के गढ़वाली अर्थ

मूंछ

  • मूँछ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपरी होंठ के ऊपर उगने वाले बाल, जो पुरुषत्व के प्रतीक होते है
  • moustaches.

Noun, Masculine

  • moustaches.

मूँछ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरूषों के ऊपरी ओंठ और नाक के बीच उगने वाले बाल
  • पुरूष के पौरूष और प्रतिष्ठा के प्रतीक

मूँछ के ब्रज अर्थ

मूंछ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऊपर के ओंठ के ऊपर के बाल

    उदाहरण
    . हिंदुन को राखी सरम निज मूंछन में आनि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा