naacanaa meaning in hindi
नाचना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- 
                                                                        चित्त की उमंग से उछलना, कूदना तथा इसी प्रकार की और चेष्टा करना ,  हृद के उल्लास से अंगों को गति देना ,  हर्ष के मारे स्थिर न रहना ,  जैसे,— इतना सुनते ही वह आनंद से नाच उठा
                                                                                
उदाहरण
. आजु सूर दिन अथवा आजु रैनि ससि बूड़ । आजु नाचि जिउ दीजै आजु आगि हमैं जूड़ । . सुनि अस ब्याह सगुन सब नाचे । अब कीन्हें विरंचि हम साँचे । . लछिमन देखहु मोर गन नाचत वारिद पेखि । - 
                                                                        संगीत के मेल से ताल स्वर के अनुसार हावभाव पूर्वक उछलना, कूदना, फिरना तथा इसी प्रकार की और चेष्टाएँ करना ,  थिरकना ,  नृत्य करना
                                                                                
उदाहरण
. करि सिंगार मन मोहनि पातुर नाचहिं पाँच । बादशाह गढ़ छेंका राजा भूला नाच । . कबहूँ करताल बजाइ कै नाचत मातु सबै मोद भरैं । - 
                                                                        भ्रमण करना ,  चक्कर मारना ,  घूमना ,  जैसे, लट्टू का नाचना
                                                                                
विशेष
. इस मुहाविरे का प्रयोग काल, मृत्यु, अदृष्ट, दुर्भाग्य, पाप, ऐसे कुछ शब्दों के साथ ही होता है । - 
                                                                        इधर से उधर फिरना ,  दौड़ना धूपना ,  उद्योग या प्रयत्न में घूमना ,  स्थिर न रहना  जैसे,— एक जगह बैठते क्यों नहीं, इधर उधर नाचते क्या हो?
                                                                                
उदाहरण
. जब माला छापा तिलक सरै न ऐकौ काम । मन काँचे, नाचे वृथा साँचे राचे राम । - 
                                                                        थर्राना ,  काँपना
                                                                                
उदाहरण
. बाजा बान जाँघ जस नाचा । जिव गा स्वर्ग परा मुँह साँचा । - क्रोध में आकर उछलना , कूदना , क्रोध से उद्विग्न और चंचल होना , बिगड़ना , जैसे,— तुम सबको कहते हो, पर तुम्हें जह भई कोई कुछ कहता है तो नाच उठते हो , संयो॰ क्रि॰—उठना
 
नाचना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनाचना से संबंधित मुहावरे
नाचना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- ताल और लय के अनुसार अंगों में तरह तरह की आकृति बनाना, मारना, इधर उधर घूमना, स्थिर न रहना
 
अन्य भारतीय भाषाओं में नाचना के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
नाचना - ناچنا
रक़्स करना - رقص کرنا
कोंकणी अर्थ :
नाचप
नृत्य करप
नाच करप
पंजाबी अर्थ :
नच्चणा - ਨੱਚਣਾ
गुजराती अर्थ :
नाचवुं - નાચવું
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा