नमक हराम

नमक हराम के अर्थ :

नमक हराम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • वह जो किसी का दिया हुआ अन्न खाकर उसी का द्रोह करे, अपने अन्नदाता को ही हानि पहुँचानेवाला मनुष्य, कृतघ्न

विशेषण

  • जो अपने आश्रयदाता, उपकारक या स्वामी के प्रति कृतज्ञ न रहकर उसका अहित करता हो या चाहता हो, धोखेबाज़, बाग़ी, विद्रोही, कृतघ्न, बुरा, बद-चलन, छल करने वाला, कपटी
  • जो किसी का दिया हुआ अन्न खाकर उसी के साथ धोखा या छल करे
  • अपने साथ किया हुआ उपकार न मानने वाला
  • विश्वासघात करनेवाला

नमक हराम के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • किए गए उपकार को न मानने वाला, कृतघ्न

नमक हराम के ब्रज अर्थ

संज्ञा

  • स्वामी या पालक से छल करने वाला, कृतघ्न

नमक हराम के मगही अर्थ

  • देखिए : 'नीमकहराम'

नमक हराम के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'निमक हराम'

नमक हराम के मालवी अर्थ

  • किसी का दिया अन्न खाकर उसी से द्रोह, कृतघ्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा