nistaar meaning in hindi
निस्तार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पार होने का भाव
 - तैरकर पार होने की क्रिया या भाव
 - छुटकारा, मोक्ष
 - बंधन या संकट से बचकर निकलने की क्रिया; छुटकारा; उद्धार; मुक्ति
 - बचत, बचाव, उद्धार
 - काम पूरा करके उससे छुट्टी पाना
 - अभीष्ट की प्राप्ति
 - अभीष्ट की प्राप्ति या सिद्धि
 - साधन, उपाय
 - शौच आदि के लिए जाना
 - उपाय
 - ऋण आदि से छुटकारा
 - कष्ट या विपत्ति आदि से बचाने या छुड़ाने की क्रिया
 - जीव की जन्म और मरण के बंधन से छूट जाने की अवस्था
 - तर या तैर कर पार होने की क्रिया या भाव
 - बंधन, संकट आदि से बचकर निकलने की क्रिया या भाव, उद्धार, छुटकारा
 
निस्तार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनिस्तार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनिस्तार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनिस्तार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- quittance, riddance
 - redemption
 - emancipation
 
निस्तार के अंगिका अर्थ
निसतार
विशेषण
- समापन
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- निस्तरण, उद्धापन, समापन
 
निस्तार के अवधी अर्थ
निसतार
संज्ञा
- निर्वाह
 
निस्तार के कन्नौजी अर्थ
निसतार
संज्ञा, पुल्लिंग
- निर्वाह, निस्तार
 
निस्तार के बुंदेली अर्थ
निसतार
संज्ञा, पुल्लिंग
- छुटकारा, उद्धार, गुजारा
 
निस्तार के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- पार करना ; मुक्त करना
 - उद्धार करना
 
निस्तार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- समापन
 - उद्धार, मुक्ति
 
Noun
- winding up.
 - salvation, release, acquittance.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा