paryaayokti meaning in hindi

पर्यायोक्ति

पर्यायोक्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पर्यायोक्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह शब्दालंकार जिसमें कोई बात साफ साफ न कहकर कुछ दूसरी वचनरचना या घुमाव फिराव से कही जाय, अथवा जिसमें किसी रमणीय मिस या व्याज से कार्यसाधन किए जाने का वर्णन हो, जैसे, (क) लोभ लगे हरि रूप के करी साँट जुरि जाय, हौं इन बेची बीचही लोयन बुरी बलाय, — बिहारी (शब्द॰), यहाँ यह न कहकर कि मैं कृष्ण के प्रेम से फाँसी हूँ यह कहा गया है कि इन आँखों ने मुझे कृष्ण के हाथ बेच दिया, (ख) भ्रमर कोकिल मान रसाल पै, करत मंजुल शब्द रसाल हैं, बन प्रभा वह देखन जात हौं, तुम दोऊ तब लौं इन ही रहौ, यहाँ नायक और नायिका को अवसर देने के लिये सखी बहाने से टल जाती है

पर्यायोक्ति के ब्रज अर्थ

  • एक अर्थालंकार

    उदाहरण
    . बरनत पर्यायोक्ति तह, कबिजन ग्रंथन जानि ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा