पवन

पवन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पवन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • air, breeze
  • wind

पवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु, हवा

    उदाहरण
    . सोई उपमा कविचंद कथे । सजे मनों पोंन पवंग रथे। . नृप दीन हल्यौ बहु चित्त चितं। सुहल्या जनु पोंनय पीप पतं।

  • कुम्हार का आँवा
  • जल, पानी
  • श्वास, साँस
  • अनाज की भूसी अलग करना
  • प्राणवायु
  • विष्णु
  • (पुराण) वायु का अधिष्ठाता देवता

    विशेष
    . पवन शब्द में सुत, पुत्र और कुमार जोड़ने पर अर्थ हनुमान होता है, हमारे यहाँ पुराणों में 49 प्रकार के पवन कहे गये हैं, परन्तु लोक में पवन उसी अर्थ में प्रचलित है जो ऊपर बतलाया गया है, जैसे— पवनसुत, पवनपुत्र, पवनकुमार।

  • पुराणानुसागर उत्तम मनु के एक पुत्र का नाम

विशेषण

  • शुद्ध, पवित्र, पावन

पवन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पवन से संबंधित मुहावरे

पवन के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • वायु

पवन के अवधी अर्थ

पुल्लिंग

  • वायु (कविता एवं गीतों में प्रयुक्त)

पवन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवा

पवन के कुमाउँनी अर्थ

  • हवा, वायु

पवन के गढ़वाली अर्थ

पौण, पौन

  • पवन, वायु, हवा
  • air, breeze,wind.

पवन के ब्रज अर्थ

पव, पौन, पौनौ, पौना

  • वायु
  • गोबर
  • अनाज ओसाने की क्रिया

पुल्लिंग

  • वायु
  • गोबर
  • अनाज ओसाने की क्रिया

पवन के मगही अर्थ

पौन

  • पवन, हवा, जीवात्मा, प्राण, साँस
  • भूतप्रेत
  • भूतप्रेत

पवन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु

Noun, Masculine

  • wind.

पवन के मालवी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वायु

अन्य भारतीय भाषाओं में पवन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पौणा - ਪੌਣਾ

गुजराती अर्थ :

पवन - પવન

उर्दू अर्थ :

हवा - ہوا

कोंकणी अर्थ :

हवा

वारो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा