पवनचक्की

पवनचक्की के अर्थ :

पवनचक्की के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा के जोर से चलने वाली चक्की या कल , वहाँ चक्की या कल जो हवा के जोर से चलती है

    विशेष
    . प्रायः चक्की पीसने अथवा कुएँ आदि से पानी निकालने के लिये यह उपाय करते हैं कि चलाई जानेवाली कल का संयोग किसी ऐसी चक्कार के साथ कर देते हैं जो बहुत ऊँचाई पर रहता है और हवा के झोंकों से बराबर घुमता रहता है । उस चक्कार के घूमने के कारण नीचे की कल भी अपना काम करने लगती है ।

    उदाहरण
    . पवनचक्की के ऊपरी ढाँचे में बड़ा सा पंखेदार चक्कर लगा रहता है जो हवा के जोर से घूमता है जिससे नीचे की चक्की चलने लगती है ।

पवनचक्की के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wind-mill

पवनचक्की के अंगिका अर्थ

पवन चक्की

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वायु के वेग से चलने वाला चक्की या कल

पवनचक्की के कन्नौजी अर्थ

  • हवा की शक्ति से चलने वाली चक्की

पवनचक्की के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हवा के जोर से चलने वाली चक्की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा