pharkaa meaning in hindi
फरका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        छप्पर जो अलग छाकर बडेर पर चढ़ाया जाता है
                                                                                उदाहरण 
 . ताको पूत कहावत हौ जो चोरी करत उघारत फरको । सूर श्याम कितनो तुम खैहो दधि माखन मेरे जहँ तहँ ढरको । २
- बँडेर के एक ओर की छाजन, पल्ला
- 
                                                                        आवरण, रोक, आच्छादन
                                                                                उदाहरण 
 . सुंदर जो बिभचारिणी, फरका दीयौ डारि । लाज सरम वाके नहीं, डोलै घर घर बारि ।
- टट्टर जो द्वार पर लगाया जाता है
- ऐसा छप्पर जो अलग से बनाकर बँडेर पर चढ़ाया या रखा जाता है
- बँडेर में एक ओर की छाजन, पल्ला
- फरक
- फरका
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'फिर्का'
फरका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएफरका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफरका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- छप्पर का एक भाग
फरका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चक्कर, घूमने का एक चक्कर, प्रसन्न होने की स्थिति
- चक्कर काटना, नृत्य में नृत्यांगना द्वारा अपनी घाघरी को छतरी की भांति फैलाना
Noun, Masculine
- 
                                                                        to whirl round.
                                                                                उदाहरण 
 . फरका मारनु
फरका के बघेली अर्थ
फरिका
संज्ञा, पुल्लिंग
- दरवाजे के सामने की आरक्षित भूमि
फरका के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        फड़कने की क्रिया करना,  फड़काना
                                                                                उदाहरण 
 . कबहुं अधर फरकावै ।
फरका के भोजपुरी अर्थ
क्रिया-विशेषण
- 
                                                                        अलग, जुदा;
                                                                                उदाहरण 
 . हम तोहरा से फरका रहब।
Adverb
- separate, different, dissimilar.
फरका के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा, क्रिया-विशेषण
- (फड़कना) फड़क कर गिरने और बेहोश होने का एक रोग, मिरगी, अपस्मार; (फर्क) जुदा या अलग होने का भाव; दरवाजे या घेरा का टट्टर
- दूर, अलग देखिए : 'फरके'
फरका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक खढ़
Noun
- a grass.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
