फुलझड़ी

फुलझड़ी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

फुलझड़ी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की आतिशबाज़ी जिससे फूल के समान चिनगारियाँ निकलती हैं

    उदाहरण
    . दीपावली की रात हमने फुलझड़ियाँ छोड़ी । . हँसी तेरी पियारे फुलझड़ी है । यहीं गुंचा के दिल में गुलझड़ी है । . बच्चे फुलझड़ी जला रहे थे ।

  • (लाक्षणिक-अर्थ) हँसी-मज़ाक की बात, कही हुई ऐसी बात जिसमें कुछ आदमियों में झगड़ा, विवाद या कोई उपद्रव हो जाय , आग लगाने वाली बात , क्रि॰ प्र॰—छूटना , —छोड़ना

    उदाहरण
    . बातों-बातों में शीतल ने एक ऐसी फुलझड़ी छोड़ी कि सभी ठहाका लगाने लगे ।

फुलझड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of firework which emits flower-like sparks
  • a provoking remark uttered in a lighter vein

फुलझड़ी के अंगिका अर्थ

फुलझड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सभी प्रकार का आतिश बाजी जिसमें फूलों के समान चिनगारियों निकलती है, विवाद की बात

फुलझड़ी के गढ़वाली अर्थ

फुलझड़ी, फूलझड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की आतिशबाजी जिसको जलाने पर फूल जैसी चिनगारियां झड़ती हैं

Noun, Feminine

  • a kind of firework which emits flower like sparks.

फुलझड़ी के बुंदेली अर्थ

फुलझड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आतिशबाजी की शलाका जिसको जलाने से फूल जैसे झड़ते हैं

फुलझड़ी के ब्रज अर्थ

फुलझड़ी

स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की आतिशबाजी

फुलझड़ी के मगही अर्थ

फुलझड़ी

संज्ञा

  • एक प्रकार की आतिशबाजी का साधन

फुलझड़ी के मालवी अर्थ

फुलझड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की छोटी लम्बी आतिशबाजी।

अन्य भारतीय भाषाओं में फुलझड़ी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फुलझड़ी - ਫੁਲਝੜੀ

गुजराती अर्थ :

फूलझड़ी - ફૂલઝડી

उर्दू अर्थ :

फुलझड़ी - پھلجھڑی

कोंकणी अर्थ :

सुरसुरकाडी

फुलझर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

रजिस्टर कीजिये

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा