plaster meaning in Hindi
plaster के हिंदी अर्थ
- भीत, छत, धरातल आदि पर सीमेंट-बालू या मिट्टी के घोल का लेप; हड्डी आदि टूटने पर चढ़ाने का एक प्रकार के लेप की पट्टी
- दीवार आदि पर किया जाने वाला मिट्टी, चूना व सीमेंट का लेप
- दीवारों आदि पर सीमेन्ट या चूने का लेप लगाना।
- मिट्टी, चूने आदि के गारे का लेप जो दीवार आदि पर उसे बराबर सीधी और सुड़ौल करने के लिये किया जाता है , क्रि॰ प्र॰—करना
- डाक्टरी के अनुसार वह ओषधि जो शरीर के किसी रुग्ण अंग पर उसे अच्छा करने के लिये लगाई जाय , औषधलेप , क्रि॰ प्र॰—लगाना , —चढ़ाना
- भीत आदि पर गारे, सीमेट का लेप
- लेबा, लेपना
- पलस्तर सीमेंट, चूना या मिट्टी की छाप
- ईंटों आदि की दीवारों पर लगाने कि लिये सुर्खी चूने आदि का गाढ़ा लेप , पलस्तर
- हाड़ टुटलापर बान्हल गेल संचार-रोधक पट्टी
- प्लास्टर.1. चूना, कंकड़, सीमेंट, बालू आदि से तैयार किया हुआ एक तरह का लेप जो दीवार आदि पर चढ़ाया जाता है. 2. हड्डी जोड़ने के लिए एक प्रकार का लेप
- अस्थि-भंग या खिंचाव आदि पर रासायनिक पदार्थों के साथ लपेटी हुई पट्टी जो बहुत ही कड़ी होती है
क्रिया
- same as plaster
संज्ञा
- प्लास्टर, पलस्तर, लेप
विशेषण
- प्लास्टर का
सकर्मक क्रिया
- पलस्तर लगाना
- प्लास्टर लगाना
- पोतना, लेपना, पलस्तर चढ़ाना
- पर परदा डालना, कम कर देना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा