prastut meaning in hindi
प्रस्तुत के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसकी स्तुति या प्रशंसा की गई हो
 - जो कहा गया हो, उक्त, कथित
 - 
                                                                        जिसकी चर्चा छेड़ी गई हो, जिसकी बात उठाई गई हो, प्रसंगप्राप्त, प्रासंगिक
                                                                                
उदाहरण
. पर मै उन्हें प्रस्तुत विषय मानता हूँ; जिनपर अप्रस्तुत विषयों का उत्प्रेक्षा आदि द्वारा आरोप हो सकता है। - जो उपस्थित या पेश किया गया हो, प्रतिपन्न, प्राप्त, उपस्थित, सामने आया हुआ, जो सामने हो
 - उद्यत, तैयार
 - तत्पर या तैयार होने वाला (कार्य)
 - किसी कार्य को करने के लिए तैयार
 - निष्पन्न, जो किया गया हो, संपादित
 - उपयुक्त
 - झड़ा हुआ, गिरा हुआ
 - विचाराधीन, विवादग्रस्त या प्रकरणप्राप्त (विषय)
 - जिसकी आशा या इच्छा की गई हो
 - जो किसी विशेष समय में किसी स्थान विशेष पर हो
 - जो कार्य के रूप में किया गया हो
 - किसी प्रकार तैयार किया हुआ
 - जो उपहार या भेंट में दिया गया हो
 - अभिनीत (नाटक)
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- विचाराधीन प्रसंग, वह विषय जो विचाराधीन हो
 - उपमेय
 
प्रस्तुत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रस्तुत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्रस्तुत के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- present(ed)
 - submitted
 - produced
 - ready
 - (subject etc.) under study or discussion
 
प्रस्तुत के मैथिली अर्थ
विशेषण
- तैआरः बनाओल, रचल
 - पेश कएल, सम्मुख राखल, उपस्थापित
 - प्रासङ्गिक, विवेच्य
 
Adjective
- prepared, produced, ready.
 - proposed, submitted.
 - (point) in question, under reference.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रस्तुत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पेश - ਪੇਸ਼
प्रस्तुत - ਪ੍ਰਸ੍ਤੁਤ
गुजराती अर्थ :
प्रस्तुत - પ્રસ્તુત
चर्चातुं - ચર્ચાતું
उद्यत - ઉદ્યત
तैयार - તૈયાર
उर्दू अर्थ :
मौजूद - موجود
पेश - پیش
तैयार - تیار
कोंकणी अर्थ :
हाजिर
प्रकरण
तैयार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा