puchaaraa meaning in hindi
पुचारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        किसी वस्तु के ऊपर पानी से तर कपड़ा फेरने की क्रिया ,  भीगे कपड़े से पोंछने का काम,  क्रि॰ प्र॰—देना
                                                                                उदाहरण 
 . बरतन आँच पर चढ़ाकर ऊपर से पानी का पुचारा देते जाना।
- पतला लेप करने का काम , हलकी पुताई या लिपाई , पोता , क्रि॰ प्र॰—देना , —फेरना
- 
                                                                        किसी वस्तु के ऊपर कोई गीली वस्तु फेरकर चढ़ाई हुई पतली तह ,  हलका लेप
                                                                                उदाहरण 
 . चुने का पुचारा, मिट्टी या गोबर का पुचारा।
- 
                                                                        वह गीला कपड़ा जिससे पोचते या पुचारा देता हैं
                                                                                उदाहरण 
 . जुलाहों का पुचारा जिससे पाई के ऊपर माँड़ या पानी पोतते हैं।
- लेप करने या पोतने के लिये पानी में घोली हुई वस्तु (जैसे, रंग चुना आदि)
- दगी हुई तोप या बंदुक की गरम नली को ठंढी करने के लिये उसपर गीला कपड़ा डालने की क्रीया
- 
                                                                        किसी को अनुकुल करने या मनाने के लिये कहे हुए मीठे और सुहाते वचन ,  प्रसन्न करने वाले वचन,  क्रि॰ प्र॰—देना
                                                                                उदाहरण 
 . कड़ाई से नहीं बनेगा, पुचारा देकर काम लेना चाहिए।
- झूठी प्रशंसा , चापलुसी , ठकुरसुहाती , खुशामद , क्रि॰ प्र॰—देना
- 
                                                                        उत्साह बढ़ाने वाले वचन ,  किसी ओर प्रवृत्त करने वाले वचन ,  बढ़ावा
                                                                                उदाहरण 
 . ज़रा पुचारा दे दो; देखो वह सब कुछ करने को तैयार हो जाता है।
पुचारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुचारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- laying a thin coat, plaster-brush, cloth used for smearing/coating etc
- flattery
- encouraging words
पुचारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतला लेप करने की क्रिया, हल्का लेप, झूठी प्रसंसा, वह गीला कपड़ा जिससे पोता जाता है
पुचारा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अँगीठो, चूल्हा आदि पोतने का कार्य ; फर्श पोंछने का कार्य ; पोंछा लगाने का कपड़ा
- किसी वस्तु पर गीला कपड़ा फेरने की क्रिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
