pu.nchhaalaa meaning in hindi

पुँछाला

  • स्रोत - हिंदी

पुँछाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुँछ की तरह जोड़ी हुई वस्तु, पुछल्ला, दुँबाला

    उदाहरण
    . पतंग या कनकौवे के नीचे बँधी हुई लबी धज्जी जो नीचे लटकती रहती है। . टोपी के पीछे टँकी हुई धज्जी जो नीचे लटकती रहती है।

  • पिछलगा
  • बराबर पीछे लगा रहनेवाला, साथ न छोड़नेवाला, बराबर साथ में दिखाई पड़नेवाला, पिछलगा

    उदाहरण
    . वह जहाँ जाता है यह पुँछाला उनके साथ रहता है।

  • साथ में जुड़ी या लगी हुई वस्तु या व्यक्ति जिसकी उतनी आवश्यकता न हो

    उदाहरण
    . तुम आप तो जाते ही हो एक पुँछाला क्यों पीछे लगाए जाते हो।

  • ख़ुशामद से पीछे लगा रहनेवाला, पिछलग्गु, चापलुस, आश्रित

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा