puurv meaning in hindi
पूर्व के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह दिशा जिस ओर सूर्य निकलता हुआ दिखलाई देता हो, पश्चिम के सामने की दिशा
 - जैन मतानुसार सात नील, पाँच खरब, साठ अर्ब वर्ष का एक कालविभाग
 - पूर्वज, पुरखा
 - अगला भाग, आगे का हिस्सा
 
विशेषण
- 
                                                                        समय या क्रम की दृष्टि से पहले का या जो वर्तमान में न हो, पहले का, जो पहले हो या रह चुका हो
                                                                                
उदाहरण
. पूर्व भारत और आज के भारत में काफी अंतर है । - आगे का, अगला
 - पुराना, प्राचीन
 - पिछला
 - बड़ा
 - पूरब का या पूरब से संबंधित, पूर्व का, पूरब में स्थित
 
क्रिया-विशेषण
- पहले, पेश्तर, जैसे,—मै इसके पूर्व ही पुस्तक दे चुका था
 
पूर्व के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपूर्व के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपूर्व के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपूर्व के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the east
 
पूर्व के ब्रज अर्थ
विशेषण
- सबसे पहले ; पुराना , प्राचीन
 
क्रिया-विशेषण
- पहले
 
पुल्लिंग
- दे० 'पूरब'
 
पूर्व के मैथिली अर्थ
पूर्वाह्न, पूर्वीय
विशेषण
- पहिलुका, पहिने भेल, प्राक्कालीन
 - पूर्व दिशामे अवस्थित
 - पूब दिशा
 
- दिनक पूर्वभाग
 
- पूब दिशाक
 
Adjective
- former, earlier.
 - 
                                                                        eastern.
                                                                                
उदाहरण
. पूर्व भारत, पूर्वाञ्चल। - the east.ride
 
- forenoron.
 
- eastern.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा