रिश्वतखोर

रिश्वतखोर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

रिश्वतखोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a brjbee, one who takes bribe

रिश्वतखोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो रिश्वत लेता हो, घूस खानेवाला

    उदाहरण
    . एक रिश्वतख़ोर की वजह से सारा महकमा बदनाम हो गया।


संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • जो रिश्वत लेता हो

    उदाहरण
    . रिश्वतखोर व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप होते हैं ।

  • किसी कार्य को अपने अनुकूल कराने के लिए अनुचित रीति से धन आदि लेने या खाने वाला, रिश्वत खाने वाला, उत्कोचभुक, घूसख़ोर, उत्कोचग्राही

रिश्वतखोर के गढ़वाली अर्थ

  • घूस खाने वाला, घूसख़ोर
  • one addicted to take bribe.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा