saah meaning in hindi
- देखिए - शाह
 
साह के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सज्जन; साधु पुरुष; भला आदमी; सत्पुरुष
 - साधु , मज्जन , भला आदमी , जैसे, — वह चोर है और तुम बड़े साह हो , उ— चुरी वस्तु दै कै जिमि कोई , चौरहि साह बनावत होई , — शकुंतला , , पृ॰९२
 - साहूकार; महाजन; वणिक
 - प्रतिष्ठित और धनी व्यक्ति
 - व्यापारी , साहूकार
 - चीते जैसा एक पहाड़ी हिंसक जानवर
 - धनी , महाजन , सेठ
 - दरवाज़े के चौखट में दहलीज के ऊपर आमने-सामने लगने वाले लकड़ी या पत्थर के लंबे टुकड़े
 - लकड़ी या पत्थर का वह लंबा टुकड़ा जो दरवाजै के चौखटे में देहलीज के ऊपर दोनों पार्वो में लगा रहता हैं
 
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        स्वामी, देखिए : 'शाह'
                                                                                
उदाहरण
. अति ही अयाने उपखानो नहि बूझँ लोग, साह ही की गोत गोत होत है गुलाम को । 
संस्कृत ; विशेषण
- जो साहस और सफलतापूर्वक प्रतिरोध करे
 - निरोध या दमन करनेवाला
 
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बुलबुल जिसका सिर काला, सारा शरीर सफेद और दुम एक हाथ लंबी होती हैं
 
साह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसाह के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसाह से संबंधित मुहावरे
साह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a good man or gentleman (as opposed to a thief
 
साह के अवधी अर्थ
विशेषण
- ईमानदार; जो चोर न हो
 
साह के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- ईमानदार, जो चोर न हो
 - स्वामी. 2. राजा, बादशाह
 
साह के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वैश्य जाति, शाह, नेपाल की तराई में तेल के व्यवसायी, (ने० बृ० को०)
 
साह के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मधुमक्खी का डंक
 
Noun, Masculine
- sting of honey bee.
 
साह के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पका हुआ आम्रफल, चूसने वाला आम
 
साह के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- महाजन , सेठ, धनी, व्यापारी , साहूकार ; राजा , बादशाह ; फकीर , साधु
 
साह के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- बादशाह, राजा; मुसलमान संतों की उपाधि; सेठ, साहुकार; धनी व्यक्ति; साधु, संत, सज्जन; (सहन) संभाल, भार आदि सह सकने की जाँच या सक्षमता
 
साह के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- राजा
 
Noun
- king.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा