sampraapt meaning in hindi

सम्प्राप्त

सम्प्राप्त के अर्थ :

सम्प्राप्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आया या पहुँचा हुआ, उपस्थित

    उदाहरण
    . निबंध प्रतियोगिता के लिए संप्राप्त विद्यार्थियों को कॉपियाँ उपलब्ध करा दी जाएँ।

  • जो किसी प्रकार अपने अधिकार में आया या लाया गया हो, प्राप्त, प्राप्य, पाया हुआ, मिला हुआ

    उदाहरण
    . उसने अपने पिता द्वारा संप्राप्त धन को गरीबों में बाँट दिया।

  • जो घटित हुआ हो, घटित
  • उत्पन्न
  • प्रस्तुत

सम्प्राप्त के मैथिली अर्थ

  • घटित होना
  • पहुँचा हुआ
  • befallen
  • reached

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा