sanshodhan meaning in hindi
संशोधन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना, शुद्धीकरण, परिष्कार
-
दुरुस्त करना, ठीक करना, सुधारना, संस्कार करना, त्रुटि या दोष दूर करना, कसर या ऐब निकालना
विशेष
. आजकल विशेष रूप से किसी प्रस्ताव या प्रस्तुत किए हुए विचार के संबंध में यह कहना कि इसमें अमुक बात घटाई या बढ़ाई जाय अथवा उसका रूप बदलकर उसे अमुक प्रकार का बनाए जाने की प्रक्रिया है।उदाहरण
. आज संसद में संविधान संशोधन के विषय पर विशेष चर्चा हुई। - चुकता करना, अदा करना, बेबाक करना, (ऋण आदि)
-
किसी लेख, काव्य आदि की भूल, दोष आदि दूर करके शुद्ध या ठीक करने की क्रिया
उदाहरण
. माध्यमिक शालाओं की पुस्तकों को संशोधन के लिए भेजा गया है। -
प्रस्ताव आदि में कुछ सुधार करने या घटाने-बढ़ाने की क्रिया
उदाहरण
. कुछ नेता संविधान में संशोधन के पक्ष में हैं। -
वह ब्यौरा या विचार जो किसी प्रस्ताव या दस्तावेज़ (कोई बिल या संविधान आदि) में जोड़ा जाता हो, उसे संशोधित करता हो या उसे बेहतर बनाता हो
उदाहरण
. यह संशोधन महिलाओं को बराबर का अधिकार देता है। - , (अमेण्डमेण्ट); ऋण, देन आदि चुकाने की क्रिया या भाव
विशेषण
- जिससे शुद्ध किया जाय, सुधारने, शुद्ध करने, संस्कार करने का साधन, सुधारनेवाला
- विकारों (वात, पित्तादि) को दूर करनेवाला
संशोधन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसंशोधन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसंशोधन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- amendment
- correction, rectification
- revision
- purification
संशोधन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अशुद्धि को दूर करना
- सुधार
- परिमार्जन
Noun
- correction.
- reform. amendment.
- refinement.
अन्य भारतीय भाषाओं में संशोधन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुधाई - ਸੁਧਾਈ
गुजराती अर्थ :
संशोधन - સંશોધન
शुद्धि - શુદ્ધિ
सुधारवुं ते - સુધારવું તે
शुद्ध करवुं ते - શુદ્ધ કરવું તે
सुधारवुं ते - સુધારવું તે
उर्दू अर्थ :
तसहीह - تصحیح
कोंकणी अर्थ :
संशोधन
शुद्ध करप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा