satyaNaaraayaN meaning in hindi

सत्यनारायण

सत्यनारायण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सत्यनारायण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु भगवान् का एक नाम जिसके संबंध में आजकल लोक में एक कथा बहुत प्रचलित तथा प्रसिद्ध है, हिंदुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं

    विशेष
    . ऐसा पता लगता है कि अकबर के समय बंग देश में अकबर के नए मत 'दीन इलाही' के प्रचार के लिए पहले-पहले यह कथा किसी पंडित से लिखाई गई थी और उसका रूप कुछ दूसरा ही था। जैसे- नारद और विष्णु का संवाद उसमें न था, और 'दंडी' के स्थान पर शाह या पीर नाम था। पीछे पंडितों ने उस कथा में आवश्यक परिवर्तन करके पौराणिक हिंदूधर्म के अनुकूल कर लिया और वह उसी परिवर्तित रूप में प्रचलित हुई। बंग भाषा में भी सत्यपीर की कथा के नाम से यह कथा पाई गई है।

  • सत्यदेव

सत्यनारायण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सत्यनारायण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • name of a particular divinity representing a form of Lord Vishṉū

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा