सेंध

सेंध के अर्थ :

सेंध के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चोरी करने के लिए दीवार में किया हुआ बड़ा छेद जिसमें से होकर चोर किसी कमरे या कोठरी में घुसता है, संधि, सुरंग, सेन, नक़ब

    विशेष
    . संस्कृत के नाटक 'मृच्छकटिक' में इसके अनेक प्रकार वर्णित हैं।

    उदाहरण
    . पुलिस महाजन के घर की सेंध की तहक़ीक़ात कर रही है।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बड़ी ककड़ी जो पकने पर फट जाती है, गोरख ककड़ी, फूट
  • पेहँटा, कचरी

सेंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hole (made) in a wall (by a burglar)
  • burglary, house-breaking

सेंध के मगही अर्थ

  • चोर द्वारा चोरी के लिए दीवार में बनाया गया छेद

सेंध के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'सेन्ह'

सेंध के मालवी अर्थ

  • चोरों द्वारा दूसरे के घर में बनाया गया गड्ढा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा